बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: लॉकडाउन के कारण जनसेवा में जुटे हैं JDU नेता, लोगों ने सराहा - लॉकडाउन में गरीब लोगों की मदद

कोरोना के कारण लागू लॉकडाउन में गरीब लोगों की मदद के लिए सामाजिक संगठन के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि भी सामने आ रहे हैं. वहीं, जेडीयू नेता जयप्रकाश चौधरी गरीब लोगों की मदद के लिए उनके बीच राहत सामग्री का वितरण कर रहे हैं.

bhojpur
bhojpur

By

Published : Apr 23, 2020, 8:25 PM IST

भोजपुर:कोविड-19 के कारण लागू लॉकडाउन से गरीब लोग काफी परेशानियों का सामना कर रहे हैं. सरकार की ओर से लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है. नेता हों या सामाजिक संगठन भी इस काम में सरकार का पूरा सहयोग कर रहे हैं. भोजपुर में जेडीयू नेता ने लोगों को राहत सामिग्री वितरित की.

मजदूरों की मदद में लगे जेडीयू नेता
जेडीयू नेता जयप्रकाश चौधरी लगातार लोगों के बीच जाकर उनको जरूरत की चीजें बांट रहे हैं. लोगों को राशन पहुंचा रहे हैं. इसके साथ ही महिलाओं के लिए साबुन, कंघी और तेल बांट रहे हैं. जब से देश में लॉकडाउन लगा है, तब से महिलाओं को ज्यादा परेशानी हो रही है.

लोगों की मदद में जुटे जेडीयू नेता

देश में कोरोना के मरीज
बता दें कि देश में लगातार कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है. देश में इस समय करीब 21 हजार कोरोना संक्रमित मरीज हैं. वहीं, करीब 680 लोग कोरोना वायरस की वजह से अपनी जन गंवा चुके हैं. बिहार राज्य में दो लोग कोरोना वायरस की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. साथ ही करीब 143 एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details