बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: जेडीयू प्रत्याशी सह विधायक के काफिले पर असामाजिक तत्वों ने किया हमला - भोजपुर

जिले के अगिआंव विधानसभा क्षेत्र के जेडीयू उम्मीदवार सह वर्तमान विधायक प्रभुनाथ राम के काफिले पर बीते शाम कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया.

Bhojpur
भोजपुर

By

Published : Oct 27, 2020, 6:22 PM IST

भोजपुर: जिले के अगिआंव विधानसभा क्षेत्र के जेडीयू उम्मीदवार सह वर्तमान विधायक प्रभुनाथ राम के काफिले पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. यह घटना उस वक्त हुई जब जेडीयू प्रत्याशी प्रभुनाथ राम प्रथम चरण के चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद देर शाम अपने घर लौट रहे थे. तभी अज्ञात असामाजिक तत्वों ने चिलहर गांव के समीप उनके काफिले पर हमला बोल दिया.

इस दौरान जेडीयू प्रत्याशी सह विधायक की गाड़ी को रोकर लोगों ने हंगामा करते हुए विरोध जताया. साथ ही उनकी गाड़ी पर पत्थराव कर दिया. हालांकि इस दौरान प्रभुनाथ राम बाल बाल बच गये और वहां से किसी तरह निकल गए. वहीं जब इस संबंध में जब प्रभुनाथ राम से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमले के पीछे उनके विपक्षी दलों का हाथ है. उन्होंने कहा कि जनता में बढ़ती उनकी लोकप्रियता से माले के लोग बौखला गए हैं.

विधायक ने प्राथमिकी दर्ज कराने से किया इनकार
प्रभुनाथ राम ने कहा कि माले के लोगों द्वारा ही इस तरह की घटना को अंजाम दिलवाया जा रहा है. इस बीच पीड़ित जेडीयू विधायक ने अज्ञात असामाजिक तत्वों के खिलाफ स्थानीय थाना में एक लिखित आवेदन भी दे दिया है. वही जब इस संबंध में एसपी ने बताया कि अगिआंव विधायक ने प्राथमिकी दर्ज कराने से इनकार कर दिया है. ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों ने आपस में मामले का निपटारा कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details