बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: लाठीचार्ज के विरोध में जाप छात्र नेताओं ने फूंका कुलपति का पुतला, कहा- चलता रहेगा आंदोलन - वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय न्यूज

अविनाश कुमार उर्फ लड्डू यादव ने कहा कि जिस तरह से शनिवार को कुलपति के इशारे पर छात्र नेताओं पर लाठीचार्ज किया गया, वो काफी शर्मनाक और निंदनीय है. यहां के कुलपति छात्र नेताओं से हमेशा ही क्रूर रवैया अपनाते रहे हैं.

protest against lathi charge in bhojpur
लाठी चार्ज के विरोध में जाप छात्र नेताओं ने फूंका कुलपति का पुतला

By

Published : Jan 12, 2020, 10:41 AM IST

भोजपुर:जिले में सीनेट की बैठक के दौरान छात्र नेताओं पर लाठीचार्ज के विरोध में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला फूंका गया. पुतला वीकेएसयू की गेट के पास फूंका गया. पुतला दहन से पहले एक सभा की गई. जिसकी अध्यक्षता युवा जाप के प्रदेश सचिव अविनाश कुमार उर्फ लड्डू यादव और संचालन छात्र जिला अध्यक्ष रितेश कुमार ने किया.

कुलपति के इशारे पर लाठीचार्ज
सभा को संबोधित करते हुए जाप के प्रदेश सचिव अविनाश कुमार उर्फ लड्डू यादव ने कहा कि जिस तरह से शनिवार को कुलपति के इशारे पर छात्र नेताओं पर लाठीचार्ज किया गया, वो काफी शर्मनाक और निंदनीय है. यहां के कुलपति छात्र नेताओं से हमेशा ही क्रूर रवैया अपनाते रहे हैं. शनिवार को सीनेट की बैठक में सभी छात्र संगठन के लोग अपने-अपने मांग पत्र कुलपति को सौंपने पहुंचे थे. तभी छात्र नेताओं पर लाठीचार्ज करवा कर छात्र हित की मांगों को दबाने का प्रयास किया गया. उन्होंने कहा कि लाठीचार्ज के दौरान जाप छात्र परिषद के नेता सोनू कुमार को काफी चोट आई है, जिसका इलाज अभी निजी अस्पताल में चल रहा है.

देखें ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:पूर्वांचल वोट बटोरने के लिए दिल्ली में दमखम दिखाएंगे बिहार के सियासी दल

लगातार चलता रहेगा आंदोलन
अविनाश कुमार ने कहा कि ऐसे लाठीचार्ज से जाप नेता डरने वाले नहीं हैं. कुलपति के तानाशाही रवैया के खिलाफ लगातार आंदोलन चलता रहेगा. वहीं, जाप छात्र परिषद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष सुजीत कुशवाहा ने कहा कि हम सब छात्र हित की बात करते हैं. लेकिन कुलपति केवल अपनी बात करते हैं. हम सब स्नातक और स्नातकोत्तर में सीट बढ़ाने की बात करते हैं. वो अपने जेब भरने की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि इतिहास में कल का दिन काला दिन के रूप में देखा जायेगा, जिस तरह से कल छात्र नेताओं को आतंकवादी की तरह मारा गया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details