भोजपुर:जिले में सीनेट की बैठक के दौरान छात्र नेताओं पर लाठीचार्ज के विरोध में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला फूंका गया. पुतला वीकेएसयू की गेट के पास फूंका गया. पुतला दहन से पहले एक सभा की गई. जिसकी अध्यक्षता युवा जाप के प्रदेश सचिव अविनाश कुमार उर्फ लड्डू यादव और संचालन छात्र जिला अध्यक्ष रितेश कुमार ने किया.
कुलपति के इशारे पर लाठीचार्ज
सभा को संबोधित करते हुए जाप के प्रदेश सचिव अविनाश कुमार उर्फ लड्डू यादव ने कहा कि जिस तरह से शनिवार को कुलपति के इशारे पर छात्र नेताओं पर लाठीचार्ज किया गया, वो काफी शर्मनाक और निंदनीय है. यहां के कुलपति छात्र नेताओं से हमेशा ही क्रूर रवैया अपनाते रहे हैं. शनिवार को सीनेट की बैठक में सभी छात्र संगठन के लोग अपने-अपने मांग पत्र कुलपति को सौंपने पहुंचे थे. तभी छात्र नेताओं पर लाठीचार्ज करवा कर छात्र हित की मांगों को दबाने का प्रयास किया गया. उन्होंने कहा कि लाठीचार्ज के दौरान जाप छात्र परिषद के नेता सोनू कुमार को काफी चोट आई है, जिसका इलाज अभी निजी अस्पताल में चल रहा है.