बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कृषि बिल के खिलाफ जाप का बेमियादी धरना शुरू, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी - भोजपुर में जाप का अनिश्चितकालीन धरना

भोजपुर में जाप जिलाध्यक्ष ब्रजेश सिंह के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. जाप जिलाध्यक्ष ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि देश की मोदी सरकार किसानों के खिलाफ साजिश रच रही है.

भोजपुर
भोजपुर

By

Published : Dec 17, 2020, 3:08 PM IST

भोजपुर:देशभर में किसानों के समर्थन में प्रदर्शन हो रहा है. वहीं, जिले में कृषि बिल के खिलाफ किसानों के समर्थन में जन अधिकार पार्टी भी मैदान में उतर चुकी है. इसी क्रम में आरा समाहरणालय के सामने जाप ने बुधवार से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरु किया है.

किसानों के समर्थन में प्रदर्शन
जाप के जिलाध्यक्ष ब्रजेश सिंह के नेतृत्व में जाप का यह धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. जाप जिलाध्यक्ष ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि देश की मोदी सरकार किसानों के खिलाफ साजिश रच रही है. उन्होंने कहा कि जब से देश मे बीजेपी की सरकार आई है तब से किसान परेशान और हलकान हैं.

किसान बिलों को वापस लेने की मांग
जाप जिलाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार ने कृषि कानून लाकर देश के किसानों को बता दिया है कि उन्हें आगे नहीं बढ़ने देना चाहती है. इस दौरान जाप जिलाध्यक्ष ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द सभी किसान बिलो को केंद्र सरकार वापस ले अन्यथा किसानों के समर्थन में उतरी जाप का धरना आगे भी जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details