बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: जाप ने सड़क पर धान की रोपनी कर जताया विरोध, आंदोलन की चेतावनी - आरा में सड़क पर धान की रोपनी

भोजपुर में जन अधिकार छात्र परिषद ने सड़क पर हुए गड्ढे के विरोध में सड़क पर धान की रोपनी कर विरोध जताया. साथ ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.

bhojpur
धान की रोपनी करते लोग

By

Published : Jul 5, 2020, 9:58 PM IST

भोजपुर: आरा शहर का अनाईठ बजार समिति रोड गड्ढे में तब्दील हो चुका है. जिस पर चलना मुश्किल हो चुका है. धोबीघाटवा आने वाली मेन रास्ते पर पैदल चलना मुमकिन नहीं है. उसी रास्ते पर रविवार को जन अधिकार छात्र परिषद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष सुजीत कुशवाहा की अध्यक्षता में धान रोपने का काम किया गया. इस दौरान लोगों ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए.

गड्ढे में तब्दील हुई सड़क
विश्वविद्यालय अध्यक्ष सुजीत कुशवाहा ने कहा कि भोजपुर जिला की नगर निगम फेल हो चुकी है. भोजपुर प्रशासन नाकाम हो चुकी है. तमाम आरा शहर के रोड गड्ढे में तब्दील हो चुके हैं. आए दिन लोगों का इस गड्ढे में गिरना आम बात हो चुका है. कितने लोगों के पैर और हाथ टूट चुके हैं. यदि जिला प्रशासन एक से 2 दिनों में गड्ढे को नहीं ठीक करेगी, तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा.

पूरे शहर में जलजमाव
जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह ने कहा कि आरा नगर निगम को अब नरक निगम में तब्दील कर देना चाहिए. नाली सफाई के नाम पर करोड़ों रुपये निकल चुके हैं. उसके बावजूद भी एक बारिश में पूरा आरा शहर जलमग्न हो चुका है. शहर की तमाम नालियां जाम हो चुकी है.

आंदोलन करने की चेतावनी
डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह ने कहा कि पानी निकलने की कोई व्यवस्था नहीं है. लेकिन नगर निगम और बिहार सरकार मस्त है और लोग त्रस्त हैं. सरकार को जनता से कोई मतलब नहीं है. यदि 1 से 2 दिनों के अंदर कोई समुचित व्यवस्था नहीं होगी, तो जन अधिकार पार्टी उग्र आंदोलन करेगी. इस मौके पर पार्टी के कार्यकर्ता रितेश कुमार, आकाश कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details