बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन, विधायक ने सुनी जनता की समस्या - भोजपुर ताजा समाचार

जिले में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान विधायक सुदामा प्रसाद ने जनता की समस्याओं को सुना. इस दौरान लोगों ने अपनी बहुत सी समस्याओं से अवगत कराया.

जनसंवाद कार्यक्रम
जनसंवाद कार्यक्रम

By

Published : Feb 4, 2021, 1:58 PM IST

भोजपुर:जिले के मोपती बाजार में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में तरारी विधायक सुदामा प्रसाद ने जनता की समस्या को सुना और निदान का भी भरोसा दिलाया.

कई गंभीर मामले आए सामने
विधायक सुदामा ने कहा कि जन संवाद कार्यक्रम के दौरान कई गंभीर मामले सामने आए है. ऐसे मामलों को विधानसभा के बजट सत्र के दौरान प्रमुखता से उठाया जाएगा. विधायक ने कहा कि स्थानीय ग्रामीण सलाम सिद्दीकी ने जन संवाद के दौरान बताया कि बरौली गांव में एक ही परिवार के सात सदस्यों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया है. वहीं पीरो के वसी अख्तर ने स्थानीय प्रशासन के माध्यम से फुटपाथी दुकानदारों को तंग तबाह करने का मामला उठाया. जबकि सिकरहटा दलित टोले के लक्ष्मीना देवी सहित अन्य ग्रामीणों ने सडक निर्माण एंजेसी के ठेकेदार के माध्यम से दलित परिवारों को डराने धमकाने का मामला रखा.

कार्यक्रम में उपस्थित हुए लोग.

इसे भी पढ़ें:लाजवाब स्वाद के साथ भरपूर सेहत, ठंड में बढ़ी डिमांड.. तो हो जाए कुल्हड़ वाली चाय

घर में लगाई आग
दलित लोगों ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण के नाम पर उनकी झोपड़ियां उजाड़ी जा रही है. जबकि संपन्न लोगों के अवैध निर्माण पर हाथ नहीं लगाया जा रहा है. दैनिक भोगी मजदूर महिला फूटपाथों ने वन विभाग के अधिकारियों के माध्यम से बकाया मजदूरी का भुगतान न करने की बात कही. बागर गांव के रूदल रजवार ने जन संवाद के दौरान बताया कि गांव के एक दबंग सूदखोर महाजन के माध्यम से सूद के पैसे को लेकर उनके परिवार के साथ मारपीट गाली-गलौज किया जा रहा है. इतना ही नहीं बल्कि दबंगों ने उनके घर में आग भी लगा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details