भोजपुर:बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) है, इसके बावजूद शराब पीने के मामले थम नहीं रहे हैं. ताजा घटना आरा सदर अस्पताल (Ara Sadar Hospital) के इमरजेंसी वार्ड के नजदीक का है. जहां, शराब पीकर हंगामा करना एक आइटीबीपी के जवान को महंगा पड़ गया. पकड़ा गया जवान बबलू कुमार मुफस्सिल थाना के बभनौली गांव का निवासी है. बताया जा रहा कि बभनौली गांव से निशा देवी नामक एक महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था. घायल महिला आइटीबीपी के जवान पर मारपीट व छत से फेंके जाने का आरोप लगा रही थी.
ये भी पढ़ें-भोजपुर में खौफनाक वारदात: पहले पत्नी की हत्या की, फिर गले में फंदा डाल कर ली खुदकुशी
इसको लेकर इमरजेंसी में भीड़ जुट गई थी. दोनों पक्षों के लोग आपस में भीड़ गए बाद में सूचना मिलने पर पुलिस भी वहां पहुंची जिसके बाद जवान समेत तीन लोगों को उठाकर पुलिस ले गई. ब्रेथ एनलाइजर से जांच में पकड़ा गया जवान शराब के नशे में पाया गया. वहीं, दो अन्य को मुफस्सिल थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है. गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी है. इसके बावजूद सूबे में शराब तस्करी का खेल जारी है. पुलिस के सख्ती के बावजूद शराब पीने के मामले कम नहीं हो रहे हैं.