बिहार

bihar

ETV Bharat / state

करोड़ों की लागत से बन रहे सम्राट अशोक भवन में अनियमितता को लेकर शिकायत, की गई जांच - Irregularity in construction of Samrat Ashok Bhavan at Bhojpur

भोजपुर में सम्राट अशोक भवन (Samrat Ashok Bhavan at Bhojpur) का निर्माण कार्य चल रहा है. इस भवन की लागत करीब 1.33 करोड़ है. लेकिन भवन निर्माण कार्य पहले से तय मानक पर नहीं किया जा रहा है. ऐसे में इस बात से नाराज वार्ड पार्षद ने नगर पंचायत के ईओ को लिखित शिकायत की है. पढ़ें पूरी खबर..

भोजपुर में निर्माणाधीन सम्राट अशोक भवन को लेकर शिकायत
भोजपुर में निर्माणाधीन सम्राट अशोक भवन को लेकर शिकायत

By

Published : Mar 2, 2022, 6:25 PM IST

भोजपुर:बिहार के भोजपुर जिले में निर्माणाधीन सम्राट अशोक भवन को लेकर ठेकेदार पर गड़बड़ी करने (Irregularity in construction of Samrat Ashok Bhavan) का आरोप लगा है. ठेकेदार पर आरोप है कि प्राक्कलन, यानि पहले से तय मानक के अनुसार भवन का निर्माण नहीं करवाया जा रहा है. इसको लेकर वार्ड के पार्षद ने आपत्ति जताई है और मामले की शिकायत नगर पंचायत के ईओ से की है. जिले के कोईलवर प्रखंड के वार्ड नंबर-6 में इस सम्राट अशोक भवन का निर्माण कार्य चल रहा है.

यह भी पढ़ें:मसौढ़ी में रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्य बंद होने से लोगों में गुस्सा, भाकपा माले ने किया प्रदर्शन

जानकारी के अनुसार भोजपुर जिला के कोईलवर प्रखंड के वार्ड नंबर 6 के पार्षद शाहिदा खातून ने कोईलवर नगर पंचायत के ईओ रविशंकर प्रसाद से सम्राट अशोक भवन में हो रहे अनियमितता को लेकर लिखित शिकायत की है. जिसके बाद जांच करने कोईलवर नगर पंचायत के ईओ के साथ मुख्य पार्षद यादवेंद्र कुमार निर्माणधीन स्थल पर पहुंचे. दोनों अधिकारियों ने निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और ठेकेदार से पूछताछ की.

अधिकारियों ने दिए जांच के आदेश:पार्षद और स्थानीय ग्रामीणों ने अधिकारियों को बताया कि भवन निर्माण में लाल ईंट का प्रयोग किया जाना था, लेकिन ठेकेदार फ्लाई एस ईंट का प्रयोग कर रहे हैं. उस पर भी पट ईंट से जुड़ाई की जगह खड़ी ईंट लगाया जा रहा है. साथ ही भवन निर्माण में हो रहे अन्य अनियमितता की शिकायत भी की. जिसे लेकर नगर पंचायत के ईओ ने ठेकेदार को पहले से तय मानक के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कार्यपालक अभियंता रमेश कुमार को जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा है.

ठेकेदार ने खारिज किया आरोप:इन आरोपों को लेकर ठेकेदार मुकेश कुमार का कहना है कि सरकार के निर्देश के अनुसार लाल ईंट की जगह फ्लाई एस ईंट का प्रयोग हो रहा है. मालूम हो कि 1.33 करोड़ रुपये की लागत से नगर के वार्ड नंबर-6 में अशोक सम्राट भवन का निर्माण कार्य किया जा रहा है. इस निर्माण कार्य को कार्यपालक अभियंता विजय कुमार और नगर के जेई रमेश सिंह देखरेख कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:पटना में खाजेकलां घाट का बन्द कार्य आज से शुरू, 2023 तक निर्माण कार्य होगा पूरा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details