भोजपुर: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश मे लाॅक डाउन के बीच भारतीय डाक विभाग अनिवार्य सेवा के अंतर्गत अपने ग्राहकों को सेवा देने के लिए तत्पर दिख रहा है. भोजपुर डाक प्रमंडल के डाक अधीक्षक रासबिहारी राम ने उत्तरी अनुमंडल के सभी डाकघरों को खुला रखकर सेवा देने के लिए निर्देश दिए हैं. कोई भी ग्राहक दिए गए नंबर पर कॉल करके सेवा संबंधित जानकारी ले सकते हैं. इसके लिए विभाग ने 9472856942, 9835898031 जारी किया है.
लॉकडाउन: मोबाइल पोस्ट ऑफिस शुरू, ग्राहक उठा रहे सेवा का लाभ - bhojpur news
लॉक डाउन में भारतीय डाक विभाग ने लोगों की सुविधा के लिए मोबाइल पोस्ट ऑफिस की सेवा प्रदान की है. इससे ग्राहकों को काफी सुविधा मिल रही है.
डाकघरों में साफ-सफाई और सामाजिक दूरी का पूरा पालन किया जा रहा है. ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके. वहीं, दूसरी तरफ लॉक डाउन के इस विकट दौर में उतरी अनुमंडल, आरा के द्वारा हाल के दिनों में चलंत डाकघर (मोबाइल पोस्ट ऑफिस) की शुरुआत की गई है. जो सुदूर ग्रामीण इलाकों में भ्रमण कर ग्राहकों को आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के माध्यम से पैसा निकासी की सुविधा प्रदान कर रहे हैं. ग्रामीण ग्राहकों को चलंत डाकघर (मोबाइल पोस्ट ऑफिस) द्वारा यह सुविधा चंदवा पोस्ट ऑफिस के अंतर्गत गंगहर शाखा डाकघर और बेलघाट बलुआ शाखा डाकघर द्वारा प्रदान की गई है.
10 हजार तक कर सकते हैं निकासी
डाक विभाग की इस व्यवस्था से ग्राहकों में काफी उत्साह है. भारतीय डाक विभाग आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम की सुविधा के तहत ग्राहकों को घर बैठे पैसा निकासी की सुविधा प्रदान कर रहा है. इस सुविधा के अंतर्गत आम आदमी जिसका खाता डाकघर में नहीं भी है. उनका खाता किसी भी बैंक में है और यदि वह खाता आधार से लिंक है तो वैसे ग्राहक घर बैठे अपने खाते से दस हजार रुपए तक की निकासी कर सकते हैं. यह सुविधा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के तहत दी गई सुविधा वाले डाकघरों से प्राप्त की जा सकती है.