भोजपुर: बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर 17 फरवरी से शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे. हड़ताल को सफल बनाने के लिए आरा में संगठन के लोगों ने एक बैठक किया. मौके पर शिक्षकों ने एक स्वर में कहा कि सरकार शिक्षकों की मांगों पर कोई विचार नहीं कर रही है. इस वजह से शिक्षक संघ ने मजबूर होकर हड़ताल का निर्णय लिया है.
'सरकार के तुगलकी फरमान से कोई डर नहीं'
बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के जिला संयोजक हरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि बिहार सरकार ने शिक्षकों के लिए तुगलकी फरमान जारी किया है. इससे शिक्षकों को थोड़ा भी डर नहीं है. वहीं, समिति के सचिव मंडल के सदस्य शिक्षक नेता उमेश कुमार सिंह ने कहा कि 17 फरवरी को जिलेभर के शिक्षक समिति के बैनर तले संगठित होकर सरकार के खिलाफ एकजुट होकर खड़े होंगे. उन्होंने कहा कि सरकार के दोहरी नीति के बारे में आम जनता को भी अवगत कराया जाएगा.