भोजपुर:बिहार (Bihar) केभोजपुर (Bhojpur) जिले का नाम पिछले कुछ सालों से अपराध (Crime) के मामले में प्रदेश के अन्य जिलों से आगे चल रहा है. हाल के दिनों की बात करें तो बीते जुलाई माह में ही जिले में 16 से अधिक लोगों की हत्या हो चुकी है. वहीं जनवरी से लेकर जुलाई तक भोजपुर में कुल 64 हत्या (Murder) की घटनाएं हुई हैं.
ये भी पढ़ें:Bhojpur News: संदेहास्पद स्थिति में युवक का शव बरमाद, हत्या या हादसा में उलझी पुलिस
भोजपुर जिले में इस साल भी हत्या की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. आलम यह है कि पुलिस जब तक एक मामले की गुत्थी सुलझाती है, तब तक अपराधी दूसरी और तीसरी घटना को अंजाम दे देते हैं. पिछले आंकड़े यही बयां कर रहे हैं. बीते जुलाई महीने में हत्या की बढ़ती घटनाओं ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
ज्यादातर घटनाएं आपसी रंजिश और भूमि विवाद में घटित हुई है. अगर जुलाई माह के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो पता चलता है कि महज 31 दिनों के अंदर करीब 16 हत्या की घटनाएं हुई हैं. यानी हर 1 दिन बीच कर हत्या की घटनाएं हो रही है. एक या दो मामलों को छोड़ दें तो अधिकांश मामलों में नामजद ही प्राथमिकी दर्ज हुई है.