बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर में इस मॉल का हुआ उद्घाटन, अब डिजायनर कपड़ों के लिए नहीं जाना होगा बड़े शहर - सभी तरह के कपड़े उपलब्ध

सोमवार को पिरो के नया बस पड़ाव में स्टाइल बाजार मॉल की 79 वीं शाखा का उद्घाटन हुआ. यहां महिला, पुरुष और बच्चों सभी के लिए आधुनिक और परंपरागत कपड़े अफोर्डेबल कीमत पर मिलेंगे.

पिरो में स्टाइल बाजार मॉल का उद्घाटन

By

Published : Nov 19, 2019, 10:04 AM IST

Updated : Nov 19, 2019, 2:55 PM IST

भोजपुरः जिले के पिरो स्थित नया बस पड़ाव में प्रतिष्ठित स्टाइल बाजार मॉल की 79 वीं शाखा खुली. इसका उद्घाटन पिरो एसडीओ सुनील कुमार, डीएसपी अशोक कुमार आजाद, बीडीओ मानेंद्र सिंह और नगर पंचायत के उपाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.

कई रेंज के साथ खरीदारी करने का मौका
पिरो एसडीओ सुनील कुमार ने कहा कि स्टाइल बाजार जैसे राष्ट्रीय स्तर के मॉल के खुलने से यहां के लोगों को विशाल रेंज के साथ खरीदारी करने का मौका मिलेगा. पहले ऐसे ब्रांड बड़े शहरों तक ही सीमित थे. जिससे नए फैशन और बड़े रेंज में विकल्प चुनने के लिए लोगों को बड़े शहरों का रुख करना पड़ता था.

पिरो में स्टाइल बाजार मॉल का उद्घाटन

ये भी पढ़ेःपटना पुस्तक मेला का हुआ समापन, साइबर क्राइम को लेकर लोगों को किया गया जागरूक

सभी तरह के कपड़े उपलब्ध
मॉल प्रबंधन से जुड़े प्रवीण सिंह ने कहा कि लोगों को उचित कीमत में बेहतरीन और आधुनिक रेंज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह मॉल खोला गया है. यहां महिला, पुरुष और बच्चों सभी के लिए आधुनिक और परंपरागत कपड़े अफोर्डेबल कीमत पर मिलेंगे. मॉल खुलने के पहले दिन ही यहां लोगों ने जमकर खरीदारी की.

मॉल में उपलब्ध कपड़े
Last Updated : Nov 19, 2019, 2:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details