भोजपुर:आरा शहर के कतीरा स्थित कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी के पास शैल मेमोरियल मेटरनिटी अस्पताल का विधिवत उद्घाटन किया गया. अस्पताल का उद्घाटन आईजीआईएमएस के हृदय रोग विशेषज्ञ विभागाध्यक्ष डॉ. वीपी सिंह ने किया.
ये भी पढ़ें-गोपालगंज: जहरीली शराब पीने से 2 मजदूरों की मौत, एक की हालत गंभीर
अस्पताल का उद्घाटन
अस्पताल में सेवारत चिकित्सक एम्स पटना की पूर्व रेजिडेंट, स्त्री विशेषज्ञ अनामिका सिंह ने बताया कि यह अस्पताल पूरे भोजपुर का एडवांस सुविधा वाला अस्पताल होगा. जहां एक ही छत के नीचे नाक-कान-गला और स्त्री रोग से संबंधित असाध्य समझे जाने वाले रोग का उपचार और ऑपरेशन की सभी बेहतर सुविधा होगी.
महिलाओं के रोग का होगा निदान
ईएनटी विशेषज्ञ डॉक्टर मनीष कुमार सिंह ने बताया कि महिलाओं के रोग के निदान समेत अल्ट्रासाउंड और कैंसर जांच की भी सुविधा उपलब्ध होगी. लेप्रोस्कोपी सर्जरी, दर्द रहित प्रसव और परिवार नियोजन समेत महिलाओं में होने वाले सभी तरह के रोगों के उपचार की पूरी व्यवस्था एक छत के नीचे किफायती दर पर उपलब्ध कराया गई है. इस मौके पर भभुआ के पूर्व डीएम आरपी सिंह, एसोसिएट प्रो. न्यूरो सर्जरी आईजीआईएमएस डॉ. अमरेंद्र सिंह मौजूद रहे.