भोजपुर: जिले में सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाई गई. शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. हालांकि, इस दौरान लोग डीजे पर गाना बजाकर ठुमके लगाते दिखे.
भोजपुर में शांतिपूर्ण माहौल में हर्षोल्लास के साथ वसंत पंचमी का त्यौहार मनाया गया. विद्या की देवी मां सरस्वती को भावपूर्ण और नम आंखों से आज विदाई दी गई. लोगों ने गीत गाते हुए मां की प्रतिमा को सोन नदी में विसर्जित किया. शिक्षा संस्थानों सहित भोजपुर के सभी प्रखंडों में स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा को विसर्जन किया गया.