बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: नम आंखों से मां सरस्वती को दी गई विदाई, पुलिस रही मुस्तैद - Saraswati Puja in Bhojpur i

मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के दौरान लोगों की काफी भीड़ रही. इसे देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. विसर्जन वाली जगहों पर पुलिस बलों की तैनाती की गई थी

भोजपुर
भोजपुर

By

Published : Feb 2, 2020, 4:17 AM IST

भोजपुर: जिले में सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाई गई. शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. हालांकि, इस दौरान लोग डीजे पर गाना बजाकर ठुमके लगाते दिखे.

भोजपुर में शांतिपूर्ण माहौल में हर्षोल्लास के साथ वसंत पंचमी का त्यौहार मनाया गया. विद्या की देवी मां सरस्वती को भावपूर्ण और नम आंखों से आज विदाई दी गई. लोगों ने गीत गाते हुए मां की प्रतिमा को सोन नदी में विसर्जित किया. शिक्षा संस्थानों सहित भोजपुर के सभी प्रखंडों में स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा को विसर्जन किया गया.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: कटिहार : किसानों ने सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन, कटिहार-पूर्णिया मार्ग जाम

सुरक्षा की रही कड़ी व्यवस्था
मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के दौरान लोगों की काफी भीड़ रही. इसे देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. विसर्जन वाली जगहों पर पुलिस बलों की तैनाती की गई थी और सड़कों पर भी पेट्रोलिंग की गई. जिले में सरस्वती पूजा का त्यौहार शांतिपूर्वक संपन्न हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details