भोजपुर: विश्व पर्यावरण दिवस पर भारत समेत पूरी दुनिया में पर्यावरण संरक्षण को लेकर कई तरह की मुहिम चल रही है. एक तरफ अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस पर जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, तो वहीं बिहार सरकार भी जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम को लेकर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है. लेकिन कहीं भी इसका कोई मोल नहीं है चाहे वो पेड़ों की कटाई हो या अवैध खनन. सब आसानी से जारी है.
भोजपुर की बात करें तो सड़क के चौड़ीकरण के लिए पेड़ की कटाई की जा रही है और तो और सोन नदी में अवैध रूप से बालू उत्खनन का सिलसिला महीनों से जारी है. जिला प्रशासन इसे रोकने में अबतक नाकाम साबित रहा है.