भोजपुर:बिहार केआरा में आज एक बाइक सवार पुलिस जवान को (Road Accident In Bhojpur) अनियंत्रित ट्रक ने कुचल डाला. इस हादसे में पुलिस जवान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना संदेश थाना क्षेत्र के त्रिकौल गांव के समीप सक्कड़ी-नासरीगंज स्टेट हाईवे की है. बताया जा रहा है कि मृतक पुलिस जवान पटना आईजी के यहां बतौर अंगरक्षक के रूप में तैनात था. जो छुट्टी लेकर अपनी मां की दवा पहुंचाने के लिए बाइक से अपने गांव अजीमाबाद थाना क्षेत्र के बड़गांव जा रहा था. इसी बीच सामने से तेज रफ्तार में आ रही बालू लोडेड ट्रक ने उसे कुचल दिया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
ये भी पढे़ं-सिवान में शराब तस्करों ने ली दारोगा की जान, ASI को कार से कुचला
सड़क हादसे में आईजी के बॉडीगार्ड की मौत :मृतक अजीमाबाद थाना क्षेत्र के बड़गांव गांव निवासी स्वर्गीय चितरंजन सिंह के 35 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार सिंह बताए जा रहे हैं. मृतक बिहार पुलिस में 2010 में कॉन्स्टेबल के पद पर बहाल हुए थे. जो फिलहाल पटना आईजी के यहां बतौर बॉडीगार्ड के रूप में कार्यरत थे. इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय थाना पुलिस पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दी.
रोड एक्सीडेंट में कॉन्स्टेबल की मौत :घटना की जानकारी जैसे ही मृतक के परिजनों को मिली, उनके बीच कोहराम मच गया. मृतक कॉन्स्टेबल के परिजनों ने बताया कि अजीत कुमार सिंह पटना आईजी के यहां अंगरक्षक के रूप में कार्यरत थे. जो अपनी पत्नी और बाल-बच्चे के साथ पटना में ही किराए के मकान में रहते थे. वो 2 दिन की छुट्टी लेकर पटना से अपनी मां की दवा लेकर गांव बाइक से आ रहे थे. इसी दौरान संदेश थाना क्षेत्र के त्रिकौल गांव के नजदीक गैस एजेंसी के पास सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने उन्हें कुचल डाला. जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.