भोजपुर: धान कटनी करने गए किसान और उसकी पत्नी के बीच खेत में ही किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया. इसके बाद पति ने धान काटने वाले हसुआ से अपनी पत्नी की हत्या कर मौत के घाट उतार दिया.
भोजपुर: धारदार हथियार से पत्नी की गला रेतकर हत्या, पति गिरफ्तार - खेत में पति ने पत्नी की हत्या
भोजपुर जिले से एक दर्दनाक हत्याकांड का मामला सामने आया है. जिले में मामूली विवाद को लेकर एक पति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी.
पत्नी की हत्या
यह घटना तरारी थाना क्षेत्र के हड़रुआ गांव की है. इस घटना में आरोपी पति का नाम भोला साह बताया जा रहा है, जबकि मृत महिला का नाम कंचन देवी बताया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि पति-पत्नी में अक्सर विवाद होते रहता था.
जांच में जुटी पुलिस
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि महिला मां नहीं बन पा रही थी, जिसकी वजह से पति भोला साह अक्सर अपनी पत्नी को मारता-पीटता था. लोगों ने अनुमान लगाया है कि इस हत्या के पीछे मुख्य कारण महिला का मां न बन पाना हो सकता है. इस मामले में पुलिस ने हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.