भोजपुरः बिहार के आरा में एक सनकी देवर ने अपनी भाभी से एकतरफा प्यार के चक्कर में पत्नी की हत्या (Husband Murder His Wife In Bhojpur) कर दी. उसके बाद हत्याकांड की चश्मदीद गवाह बनी भाभी को भी मारने की कोशिश की. मामले की सूचना के बाद जांच में जुटी पुलिस ने 12 घंटे बाद इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया. साथ ही हत्या के आरोप में पति और ससुर समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पूरा मामला चरपोखरी थाना क्षेत्र (Charpokhari police station) के कोयल गांव का है.
ये भी पढ़ेंःआशिक का प्यार पाने के लिए उसकी बीवी की हत्या करना चाहती थी प्रेमिका, बदमाशों को दी मर्डर की सुपारी
अवैध संबंध का विरोध करती थी पत्नीः दरअसल आरोपी जयराम कुमार अपनी भाभी से प्यार करता था. उसकी पत्नी अक्सर इसका विरोध किया करती थी. इसी गुस्से में आकर मंगलवार की शाम उसने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. देवर के इस जुर्म की गवाह उसकी भाभी बनी. जो खुद उसके एकतरफा प्यार से परेशान थी. वहीं, इस इसके बाद आरोपी अपने भाई और पिता के साथ मिलकर अपनी भाभी को भी मारने की प्लानिंग करने लगा. युवक की भाभी ने खुद पुलिस को इस मामले की पूरी जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने हत्या के आरोप में पति, ससुर समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से हत्या में इस्तेमाल देसी पिस्टल और चार मोबाइल बरामद किए गए हैं. मृतका की पहचान 20 वर्षीय पूनम कुमारी के रूप में हुई.
ससुर भी डालता था बहुओं पर डोरेःबताया जाता है कि 20 वर्षीय पूनम कुमारी और उसकी बड़ी बहन पूजा कुमारी की शादी कृष्णा सिंह के दोनों बेटे जयराम और बड़े बेटे रमेश से 5 मई 2012 को धूमधाम से हुई थी. पूनम और पूजा दोनों सगी बहने हैं. पूजा बहन में भी बड़ी थी और ससुराल में बड़ी जेठानी थी. लेकिन शादी के बाद आरोपी जयराम का संबंध पत्नी पूनम से ज्यादा उसकी भाभी से था. पूनम हमेशा इस अवैध संबंध का विरोध करती थी. जिसके चलते जयराम ने उसे अपने रास्ते से हटाने के लिए पूनम की गोली मार कर हत्या दी. इतनी ही नहीं ससुर कृष्णा सिंह भी अपनी बहुओं पर गंदी नजर रखता था.
जेठानी बनी हत्या की चश्मदीद गवाहः मृतक की बहन पूजा देवी ने बताया कि उसकी बहन पूनम अपने पति जयराम के साथ कमरे में थी. उसी बीच मायके से मां संध्या देवी का फोन आया, जिसके बाद जयराम ने मोबाइल छीन कर अपनी सास और साले से झगड़ा करने लगा. वहीं, फोन कटते ही पूनम से भी गाली गलौज करने लगा. तभी अचानक फायरिंग की आवाज सुनाई दी. फायरिंग की आवाज सुनकर जब बड़ी बहन पूजा कमरे में गई तो छोटी बहन को खून से लथपथ जमीन गिरा देखा.