बिहार

bihar

ETV Bharat / state

घरेलू विवाद में पति ने पीट-पीटकर की पत्नी की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार - महिला की हत्या

बिहार के भोजपुर (Bhojpur) जिले में पति ने घरेलू विवाद में पीट-पीटकर पत्नी की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पति और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है.

Bhojpur
महिला की हत्या

By

Published : Aug 8, 2021, 8:31 PM IST

भोजपुर: बिहार के भोजपुर (Bhojpur) जिले के चौरी थाना क्षेत्र के कोशियर गांव में घरेलू विवाद में पति ने पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पति और मृतिका की सास को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें-Video: गंगा का इतना रौद्र रूप नहीं देखा होगा...बक्सर में लोग कर रहे त्राहिमाम! नहीं पहुंची रही मदद

प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला कोशियर गांव के अविनाश उर्फ भोला चौधरी की 35 वर्षीया पत्नी मनोरमा देवी थी. कुछ दिनों पहले महिला का ऑपरेशन हुआ था. शनिवार की शाम किसी बात को लेकर महिला का पति से झगड़ा हो गया था. विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने लात और मुक्का से मार-मारकर पत्नी को अधमरा कर दिया. इसके बाद महिला की हालत काफी बिगड़ गई.

आनन फानन में महिला को इलाज के लिए पीरो अनुमंडलीय अस्पताल लेकर जाया जा रहा था तभी उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल आरा भेज दिया.

यह भी पढ़ें-Video: यहां जमीन भी उगलती है कच्ची शराब...वीडियो देखकर भूल जाएंगे कि बिहार में शराबबंदी है

ABOUT THE AUTHOR

...view details