बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bhojpur Crime News: घरेलू काम में पत्नी ने खर्च कर दिए 70 हजार, नाराज पति ने की हत्या - भोजपुर में हत्या

भोजपुर में पति ने पत्नी की हत्या कर दी और उसके शव को घर में छोड़कर फरार हो गया. आरोप है कि पत्नी ने घरेलू काम के लिए 70 हजार रुपये खर्च कर दिए थे. जिसको लेकर पति अपनी पत्नी से काफी नाराज था. पुलिस आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

भोजपुर में पति ने की पत्नी की हत्या
भोजपुर में पति ने की पत्नी की हत्या

By

Published : Jan 20, 2023, 10:35 PM IST

भोजपुर: बिहार के भोजपुर में हत्या (Murder In Bhojpur) वारदात से सनसनी फैल गयी. एक पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. वह भी सिर्फ इसलिए कि उसने घरेलू काम के लिए पैसे खर्च कर दिए थे. हत्या करने के बाद आरोपी पति फरार है. ये मामला उदवंतनगर थाना क्षेत्र के भगौतीपुर गांव का है. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल, मामले की जांच चल रही है.

यह भी पढ़ें:Murder In Purnea: कमरे के आगे कचरा देख भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट

पैसे के लिए पत्नी की हत्या:जानकारी के मुताबिक भगौतीपुर गांव के राजेश सिंह ने अपनी पत्नी अनिता देवी की हत्या 70 हजार रुपया के विवाद को लेकर कर दिया. चांदी थाना के जोगटा गांव निवासी मृतका का भाई गणेश कुमार ने बताया की मेरा बहनोई राजेश कुमार सिंह बाहर मे रहकर नौकरी करता था. उसी क्रम मे कमाकर 70 हजार रुपया मेरी बहन अनिता को दिया था, जो पैसा घरेलू काम मे खर्च हो गया. जिसको लेकर कुछ दिनों से जीजा मेरी बहन के साथ मारपीट किया करता था.

घर में शव छोड़कर फरार:मृतका के भाई ने बताया कि मकर संक्रांति के पांच दिन पहले भी मारपीट की थी. जिसके बाद मेरी बहन मायके आ गयी. लेकिन दो दिन बाद वह आया और बच्चों का हवाला देकर बहन को अपने साथ ले गया. इसके बाद मेरी बहन की हत्या अपने दो चचेरे भाईयो के साथ मिलकर कर दिया और शव को घर मे ही छोड़कर भाग गया. इस घटना की सूचना पुलिस से मिली है. तब हमलोग सदर अस्पताल पहुंचे. जहां शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details