बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: पत्नी के मुखिया का चुनाव हारने की खबर सुन सदमे से पति की मौत - Woman candidate husband dies

महिला प्रत्याशी को चुनाव में हार मिली तो सदमे से पति की मौत हो गई. मामला भोजपुर जिले के चरपोखरी प्रखंड की है. वहीं, माले विधायक की पत्नी की हार की चर्चा जिले भर में हो रही है. पढ़ें पूरी खबर..

Husband dies due to defeat in election of woman
Husband dies of shock after hearing defeat of female mukhiya candidate in Bhojpur

By

Published : Oct 27, 2021, 9:19 AM IST

भोजपुर:बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के पांचवें चरण की मतगणना के दौरान एक महिला प्रत्याशी के पति की मौत (Woman candidate husband dies) का मामला सामने आया है. बीते दिनों जिले के चरपोखरी और बिहिया प्रखंड में पांचवें चरण की मतगणना का कार्य चल रहा था. इस बीच चुनाव का नतीजा आते ही महिला मुखिया प्रत्याशी की हार की खबर सुनकर उनके पति की सदमे से मौत हो गई.

यह भी पढ़ें -हाथ में हथकड़ी लगाए नामांकन करने पहुंचा कुसुमारी पंचायत का मुखिया प्रेमचंद कुमार, हत्या का है आरोप

मृतक चरपोखरी प्रखंड के लिलारी गांव निवासी और ठकुरी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी उषा देवी के पति कुमार जानकी सिंह बताये जा रहे हैं. जो पेशे से अलहफिज कॉलेज में प्रोफेसर थे. उनकी मौत की खबर जैसे ही उनके परिवार वालों को मिली, उनके बीच कोहराम मच गया. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

वहीं, चरपोखरी प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या-10 में दो दिग्गजों के बीच जबदस्त मुकाबले में अगिआंव के माले विधायक मनोज मंजिल की पत्नी शीला देवी भी चुनाव हार गई है. माले विधायक की पत्नी की हार की चर्चा जिले भर में हो रही है.

बता दें कि चरपोखरी प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या-10 में पिछले कुछ दिनों से मुकाबला काफी रोचक था. एक ओर जहां चुनावी मैदान में माले विधायक मनोज मंजिल की पत्नी शीला देवी थी, तो दुसरी ओर निवर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष आरती देवी आमने-सामने थी. इन दोनों के चुनावी मैदान में उतर जाने से जिला परिषद क्षेत्र संख्या-10 काफी सुर्खियों में आ गया था.

इस जिला परिषद की एक सीट के लिए 5 उम्मीदवार खड़े थे. जिसमें आरती देवी ने बाजी मार कर यहां से जीप सदस्य के रूप में निर्वाचित हो गई. पिछले पंचायत चुनाव में भी विधायक की पत्नी शीला देवी चुनाव लड़ी थी, लेकिन वह जीत नहीं सकी थी. उस समय मनोज मंजिल विधायक नहीं थे. वही, जीत दर्ज की वर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष आरती देवी राजद के सक्रिय नेता है. जो पिछले चुनाव में कोईलवर प्रखंड से बतौर जिला परिषद सदस्य के रूप में चुनी गई थी.

यह भी पढ़ें -गोपालगंज: वर्तमान जिप अध्यक्ष मुकेश पांडे 900 से अधिक वोटों से चुनाव हारे

ABOUT THE AUTHOR

...view details