भोजपुर: बिहार में अपराधी बेलगाम (Gun Firing In Bhojpur) हो गए हैं. बदमाश सरेआम हत्या और लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला भोजपुर जिले के नवादा थाना क्षेत्र स्थित चंदवा के पास का है. जहां बदमाशों ने पति पत्नी को गोली मार (Husband And Wife Shot In Bhojpur) दी. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत नाजुक बतायी जा रही है. बदमाशों ने महिला को चार गोली मारी है. इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल है. इधर, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गयी है.
ये भी पढ़ें - भोजपुर में रिटायर्ड सेना के जवान की हत्या, पीट पीटकर उतारा मौत के घाट
पूरे इलाके में सनसनी :मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने गोली से घायल दंपति को तत्काल इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. जख्मी दंपति नगर थाना क्षेत्र के बिंदटोली मुहल्ला निवासी 35 वर्षीय उत्तम कुमार विश्वकर्मा और उनकी 30 वर्षीय पत्नी संध्या कुमारी बताए जा रहे हैं. अपराधियों द्वारा पति पत्नी की गोली मारे जाने की खबर के बाद पूरे इलाके में सनसनी के साथ दहशत का माहौल कायम है.
पति ने ही चलवाई गोली! :संध्या कुमारी को चार गोली लगने की बात सामने आ रही है. जबकि उसके पति उत्तम कुमार विश्वकर्मा को दो गोली लगी है. फिलहाल घटना का कारण स्प्ष्ट नहीं हो सका है कि आखिरकार दोनों पति पत्नी को किसने और क्यों गोली मारी है. हालांकि जख्मी पत्नी संध्या कुमारी की मानें तो उसके पति ने ही उस पर गोली चलवाई है. वही बड़ी वारदात की सूचना के बाद मौके पर भोजपुर एसपी संजय कुमार स्थानीय थाना की पुलिस के साथ पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन में जुट गए.
''मेरे पति अपनी फर्नीचर की दुकान से लौटे और बोले कि चलो आज बाहर रेस्टोरेंट में खाना खाते हैं. जैसे ही हम लोग एक रेस्टोरेंट में गए तो पति ने कहा कि चलो दूसरे जगह खाना खाया जाएगा. तभी बीच रास्ते में बाइक पर सवार दो लोग अचानक आए और हम दोनों पर अंधाधुंन फायरिंग करने लगे. जिसमें हम दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए.''- संध्या कुमारी, घायल महिला
''एक दंपति रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए जा रहे थे. इसी बीच बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी है. फिलहाल घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस घटना का अनुसंधान करने में जुटी हुई है. जल्द ही घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी कर उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.''- संजय कुमार, एसपी, भोजपुर