बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना के खौफ को किया दरकिनार, अवैध बालू खनन में जुटे सैकड़ों मजदूर - कोरोना के लक्ष्ण

एक ओर जहां सरकार लोगों को घरों से निकलने के मना कर रही है. वहीं, दूसरी ओर भोजपुर में सैकड़ों की संख्या में लोग अवैध बालू खनन करते देखें जा रहे हैं.

भोजपुर
भोजपुर

By

Published : Mar 29, 2020, 4:25 PM IST

भोजपुर: देश में कोरोना के फैलाव से बचने के लिए पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉक डाउन किया गया है. साथ ही लोगों को सड़कों पर नहीं निकलने की अपील की गई है. इसके बावजूद जिले के कोइलवर सोन नदी के पास सैकड़ों की संख्या में मजदूर अवैध रूप से बालू खनन करते पाए गए. इन लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित होने का जरा भी डर नहीं है.

स्थानीय लोग मानते हैं कि लॉक डाउन होने से बालू मजदूरों के घर मे भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. ऐसे में बालू खनन कर रहे हैं. हालांकि ये गलत है जिस तरह से वो इक्कट्ठे होकर काम कर रहे हैं. इससे संक्रमण होने का खतरा ज्यादा बढ़ता है. डर ये भी है कि एक के संक्रमित होने के कारण पूरा गांव में खतरा बढ़ सकता है. बता दें कि इस मामले में अभी तक जिला प्रशासन की ओर से कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है.

बिहार में 11 पॉजिटिव केस
मालूम हो कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से आम लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने 21 दिनों तक पूरे देश मे लॉक डाउन कर दिया है. जिस कारण निजी प्रतिष्ठानों, निजी कार्यालयों और सार्वजनिक परिवहन को पूर्णता बंद कर दिया गया है.लेकिन आवश्यक और अनिवार्य सेवाएं से संबंधित प्रतिष्ठानों और चिकित्सा सेवा, खाद्य और किराने के प्रतिष्ठान, दवा की दुकानें, डेयरी, पेट्रोल पंप-सीएनजी स्टेशन, बैंकिंग और एटीएम, पोस्ट ऑफिस आदि खुली हैं. आपको बता दें कि बिहार में अब तक कुल 11 मामले सामने आए हैं. जिसमें एक की मौत हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details