भोजपुर:दिल्ली में दो महीने से चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में प्रदेश भर में मानव श्रृंखला बनाई गई. इसी कड़ी में भोजपुर में भी मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर आयोजित मानव श्रृंखला में महागठबंधन के सभी घटक दलों के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.
लोहिया चौक पर बनाई गई मानव श्रृंखला
नगर के लोहिया चौक पर महागठबंधन के सभी घटक दलों के नेता और कार्यकर्ता मानव श्रृंखला में शामिल हुए. इस दौरान केंद्र सरकार से नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की गई.