भोजपुर:बिहार के भोजपुर में हलवाई पर खौलता तेल उड़ेल दिया. बड़हरा थाना क्षेत्र के सबलपुर बाजार में एक हलवाई अपने काम के बदले बकाया तीस हजार रुपये मांगने के लिए दूसरे हलवाई के पास गया. बताया जाता है कि वह रुपये एक साल से उसी के पास है और वह नहीं दे रहा था. इसी बीच दोनों में कुछ विवाद हुआ और गुस्से में दूसरे हलवाई और उसके बेटे ने खौलता हुआ तेल उसके उपर उड़ेल दिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-मोतिहारी में घर के दरवाजे पर बैठी महिला को मारी गोली, पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद
30 हजार रुपये के लिए उड़ेला तेल:घटना बड़हरा थाना क्षेत्र के सबलपुर बाजार का है. जहां तीस हजार रुपये के विवाद में एक हलवाई को दूसरे हलवाई ने खौलता हुआ तेल उड़ेलकर बुरी तरह जख्मी कर दिया. घायल की पहचान बड़हरा थाना क्षेत्र के सबलपुर गांव निवासी बबन राय बताया जा रहा है. जो पेशे से हलवाई है.
बकाए रुपये की मांग पर किया जख्मी: जख्मी हलवाई बबन राय ने बताया कि वो कल रात बड़हरा के अलेखी टोला गांव में हलवाई हरेराम यादव के पास अपना एक साल पहले से बकाया तीस हजार रुपए मांगने के लिए पहुंचा. तभी उसने पैसे तो नहीं दिए. लेकिन गाली गलौज करते हुए कड़ाही में खौलते गर्म तेल को उठाकर हमारे उपर फेंक दिया. घायल हलवाई बबन की मां सनपातो देवी ने बताया कि उनका बेटा बबन राय हलवाई का काम करता है. वह हरेराम यादव से अपना बकाया तीस हजार रूपये मांगने गया. तभी उसने गाली गलौज करते हुए तेल उड़ेलकर जख्मी कर दिया.
"कल रात बड़हरा के अलेखी टोला गांव में हलवाई हरेराम यादव के पास अपना एक साल पहले से बकाया तीस हजार रुपए मांगने के लिए पहुंचा. तभी उसने पैसे तो नहीं दिए. लेकिन गाली गलौज करते हुए कड़ाही में खौलते गर्म तेल को उठाकर हमारे उपर फेंक दिया".- बबन राय, पीड़ित
प्राथमिकी के बाद कार्रवाई: बड़हरा थाना प्रभारी जयंत प्रकाश ने कहा कि इस तरह का मामला संज्ञान में आया है. अभी पीड़ित या अन्य किसी पक्ष के द्वारा थाने में लिखित आवेदन या शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. शिकायत दर्ज होने के बाद ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी.