बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आरा में हॉकी खिलाड़ियों ने मंगल पांडेय का काफिला रोका, लगाए मुर्दाबाद के नारे, जानिये क्यों... - स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का विरोध

स्टेडियम में हेलिपैड बनाये जाने नाराज हॉकी खिलाड़ियों ने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का काफिला रोक (Health Minister Mangal Pandey convoy stopped in arrah) दिया. स्वास्थ्य मंत्री एमएलसी प्रत्याशी राधा चरण साह के नामांकन में आरा पहुंचे हैं.

मंगल पांडे
मंगल पांडे

By

Published : Mar 14, 2022, 12:40 PM IST

Updated : Mar 14, 2022, 1:03 PM IST

भोजपुर:भोजपुर जिले के आरा में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को विरोध का सामना (protest against Health Minister Mangal Pandey) करना पड़ा. यहां के हॉकी खिलाड़ी फाइनल मैच बाधित होने और स्टेडियम में हेलिपैड बनाये जाने से नाराज थे. मंगल पांडेय एनडीए के एमएलसी प्रत्याशी राधा चरण साह के नामांकन (MLC candidate Radha Charan Sah Nomination) में पहुंचे थे. इसी दौरान खिलाड़ी उनके काफिले के बीच पहुंच गये और मुर्दाबाद के नारे लगाये.

ये भी पढ़ें:अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मंगल पांडे बोले- 'मातृशक्ति के सहयोग से बिहार में दी जा रही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं'

फाइनल मैच बाधित होने से नाराज हुए खिलाड़ी :राधा चरण साह के नॉमिनेशन का कार्यक्रम आरा के रमना मैदान में रखा गया था. यहां पहले से ही हॉकी का राज्य स्तरीय टूर्नामेंट चल रहा है लेकीन स्वास्थ्य मंत्री का हेलिकॉप्टर उतारने के लिए बीच स्टेडियम में ही हेलिपैड का निर्माण करा दिया गया. इस वजह से आज होने वाला हॉकी का फाइनल मैच बाधित हो गया. हॉकी खिलाड़ी इस बात से आग बबूला हो गए.

सुरक्षाकर्मियों ने स्थिति को किया नियंत्रित :मंत्री के लैंड करते ही खिलाड़ियाें ने जोरदार हंगामा शुरू कर दिया. यही नहीं, खिलाड़ी इतने आक्रोशित थे कि एक समय ऐसा लगा जैसे वे मंत्री के समर्थकों पर हमला ना कर दें. मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने जैसे-तैसे स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास में लगे रहे.

ये भी पढ़ें:सदन में उठा मगध मेडिकल कॉलेज से ऑक्सीजन सिलिंडर गायब होने का मामला, मंत्री ने कहा- दोषियों पर होगी कार्रवाई

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Mar 14, 2022, 1:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details