भोजपुर: आरा रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होने से टला गया. स्टेशन पर खड़ी एक पैसेंजर ट्रेन पर बिजली का हाईटेंशन तार गिर गया. इससे स्टेशन पर भगदड़ मच गई. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
आरा रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन पर गिरा हाईटेंशन तार, बड़ा हादसा टला
आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर पटना-बक्सर पैसेंजर ट्रेन खड़ी थी. इस ट्रेन पर बिजली के हाईटेंशन तार गिर गया. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर पटना-बक्सर पैसेंजर खड़ी थी. इस ट्रेन पर बिजली का हाईटेंशन तार गिर गया. बिजली के हाईटेंशन तार गिरने से एक तेज आवाज हुई. इसके बाद स्टेशन पर लोग इधर- उधर भागने लगे. लोगों ने इसकी सूचना रेलवे अधिकारियों को दी. रेल कर्मचारी तुरंत इसकी मरम्मत में जुट गए.
घटना में कोई हताहत नहीं
यात्रियों का कहना है कि ट्रेन संख्या 63263 पटना-बक्सर पैसेंजर पर लगभग शाम चार बजे एक हाईटेंशन तार गिर गया. इससे स्पार्क के साथ एक तेज आवाज हुई. इस दौरान स्टेशन पर भगदड़ मच गई. वहीं, आरपीएफ इंस्पेक्टर शंभु नाथ राम ने कहा कि कोई तकनीकी समस्या आ गई थी. इस समस्या के सुधार में रेलवे कर्मचारी तुरंत जुट गए. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.