भोजपुर:जिले के कुल्हड़िया रेलवे ओवर ब्रिज पर तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया. हादसे में दोनों की दर्दनाक मौत हो गई.
यह भी पढ़ें-बस और ऑटो की टक्कर में मौट्रिक की परीक्षा देकर लौट रहे एक छात्र की मौत, 3 घायल
भोजपुर:जिले के कुल्हड़िया रेलवे ओवर ब्रिज पर तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया. हादसे में दोनों की दर्दनाक मौत हो गई.
यह भी पढ़ें-बस और ऑटो की टक्कर में मौट्रिक की परीक्षा देकर लौट रहे एक छात्र की मौत, 3 घायल
मिली जानकारी के अनुसार दोनों बाइक सवार युवक चांदी से अपने दोस्त से मिलकर कोइलवर लौट रहे थे. इसी दौरान कोइलवर वार्ड नं- 3 निवासी मनोज सिंह के 17 वर्षीय बेटे अनुराग सिंह और सुरौधा कॉलोनी निवासी कृष्ण सिंह के 18 साल के बेटे शुभम कुमार को तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने कुचल दिया.
आनन-फानन में ग्रामीण दोनों को कोइलवर स्वास्थ्य केंद्र ले गए. यहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया. वहीं, दूसरे को आरा रेफर कर दिया. आरा सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.