भोजपुर: बिहार के भोजपुर में दो जगह से हेरोइन बरामद हुआ है. जिसमें 4 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. पहली घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत धोबाहा ओपी के सलेमपुर गांव की है. जहां गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर एक युवक के पास से (Youth Arrested with Heroin in Bhojpur) 400 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया. गिरफ्तार युवक पप्पू प्रसाद मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी हल्ला प्रसाद का पुत्र है. युवक के पास से पुलिस ने 400 ग्राम हीरोइन, एक इलेक्ट्रॉनिक मापतौल यंत्र, एक स्टील का चम्मच बरामद किया है.
ये भी पढ़ें-भोजपुर हत्याकांड का पर्दाफाश, भैसूर के साथ मिलकर की पति की हत्या
'गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोगों द्वारा काफी मात्रा में हेरोइन अपने पास रखकर आपस में बंटवारा करने की योजना बना रहे हैं. इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गई. एक टीम गठित कर छापेमारी की गई. गिरफ्तारी युवक से पूछताछ के दौरान उसने बताया कि इस धंधे में कुल 5 व्यक्ति शामिल हैं जिसकी पहचान कर छापेमारी की जा रही है.'- सुशांत कुमार, धोबहा ओपी अध्यक्ष
युवक पर मुफस्सिल थाना कांड संख्या 55/22 एनडीपीएस एक्ट 1985 दर्ज किया गया है. पप्पू प्रसाद इससे पहले भी हेरोइन बेचने के मामले में जेल जा चुका है. छापेमारी दल में सहायक अवर निरीक्षक दिग्विजय सिंह, होमगार्ड विद्यानंद शुक्ला, चंद्रिका व अन्य शामिल थे. वहीं दूसरी घटना नवादा थाना क्षेत्र के चदंवा मोड़ की है. जहां से पुलिस ने छापेमारी कर 8 ग्राम हेरोइन के साथ तीन युवक को गिरफ्तार किया है.