बिहार

bihar

By

Published : Nov 5, 2019, 3:52 AM IST

Updated : Nov 5, 2019, 8:57 AM IST

ETV Bharat / state

छठ के बाद ट्रेनों में उमड़ी भीड़, खचाखच भरे डिब्बों में सफर कर रहे यात्री

महापर्व छठ संपन्न हो गया है. लोग अपने कामकाज पर लौट रहे हैं. इस दौरान ट्रेनों में काफी भीड़ देखी जा रही है. बिहार से होकर गुजरने वाली सभी ट्रेनों भारी भीड़ है.

heavy rush

भोजपुर: लोक आस्था के महापर्व के समापन के साथ ही लोग अपने गंतव्य को लौटने लगे हैं. इसके मद्देनजर आरा रेलवे स्टेशन पर दिल्ली की तरफ वापस जाने वाले लोगों की काफी भीड़ देखी गई. किसी भी नियमित ट्रेन में न तो आरक्षित बर्थ है और न ही अनारक्षित कोच में बैठने की जगह.

ट्रेन में नहीं है पैर रखने की जगह

पर्व के बाद बढ़ी भीड़
लोगों को मजबूरन शौचालय के पास बैठकर भी यात्रा करनी पड़ रही है. वहीं कुछ यात्री जान जोखिम में डालकर गेट पर भी लटके हुए नजर आ रहे हैं. स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं लेकिन लोग ज्यादातर नियमित ट्रेन में ही यात्रा कर रहे हैं. इस वजह से भी रेल प्रशासन को विशेष ट्रेनों की जगह नियमित ट्रेन में भीड़ नियंत्रण में परेशानी हो रही है.

ट्रेनों में भारी भीड़

खचमखच भरीं ट्रेनें
स्थिति यह है कि ट्रेनों की जनरल कोच के साथ ही स्लीपर कोच में भी पैर रखने की जगह नहीं है. इस भीड़ में सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना बुजुर्ग और महिलाओं को करना पड़ रहा है. आरक्षण नहीं मिलने की वजह से इन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.

Last Updated : Nov 5, 2019, 8:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details