भोजपुरः गीधा औद्योगिक केंद्र के पास में लॉकडाउन की धज्जियां उड़ती दिख रही है. टैंकर, गैस लदी ट्रकें, चार पहिया व दो पहिया पर सवार लोग आज भी जाम झेलने को विवश हैं. कोइलवर थाना क्षेत्र के गीधा औद्योगिक क्षेत्र में स्थानीय प्लांट के मालिक, कर्मी व चालक प्रति दिन के जाम से हलकान है. परेशानी का आलम यह है कि औद्योगिक केंद्र के रास्ते में ही भारी जाम का सामना करना पड़ता है.
गीधा औद्योगिक केंद्र में मुख्य द्वार से अंदर जाने के क्रम में ही गैस सिलिंडर और गैस टैंकर दोनो तरफ खड़े रहते हैं. टैंकर निकलने के कारण वाहन आधे घंटे तक फंसे रहते हैं. औद्योगिक क्षेत्र में आज चेयर कंपनी के प्रोपराइटर कमल किशोर पांडेय की कार को किसी ट्रक से खरोंच लग गई. जिसके बाद लोगों ने हंगामा किया. देखते ही देखते लोगों का हुजूम आ गया. कुछ देर के लिए सड़क पूरी तरह जाम हो गया. हालांकि लंबे समय तक जाम के रहने के बावजूद स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची.