बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुरः वेतन भुगतान को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों ने CS का किया घेराव

स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में कई माह का वेतन भुगतान नहीं हुआ है. साथ ही पूर्व वित्तीय वर्ष का कई महीने का वेतन भी लंबित है. मौके पर मौजूद संघ के जिला मंत्री सुबेश सिंह ने कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों का कई महीनों से वेतन भुगतान लंबित रखना अन्याय है.

By

Published : Mar 17, 2020, 11:04 AM IST

bhojpur
bhojpur

भोजपुरः जिले में बिहार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले बकाए वेतन भुगतान के लिए महिला स्वास्थ्यकर्मियों ने सिविल सर्जन का घेराव किया. इसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष विनोद यादव और महिला समिति की संयोजिका सुमन कुमारी ने किया. वेतन भुगतान नहीं होने से नाराज स्वास्थ्यकर्मियों ने सिविल सर्जन के खिलाफ नारेबाजी की.

वेतन भुगतान लंबित
कर्मियों ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में कई माह का वेतन भुगतान नहीं हुआ है. साथ ही पूर्व वित्तीय वर्ष का कई महीने का वेतन भी लंबित है. मौके पर मौजूद संघ के जिला मंत्री सुबेश सिंह ने कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों का कई महीनों से वेतन भुगतान लंबित रखना अन्याय है. उन्होंने इसके लिए सरकार से आवंटन की व्यवस्था करने की मांग की.

पेश है रिपोर्ट

स्वास्थ्य सेवा ठप
सुबेश सिंह ने कहा कि सात महीनों से वेतन नहीं मिलने से कर्मचारियों के सामने भुखमरी जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. कर्मचारियों के बच्चों की पढ़ाई बाधित होने के साथ परिजनों के इलाज के लिए कर्ज लेने की नौबत आ गई है. सरकार जल्द से जल्द वेतन भुगतान करे नहीं तो आंदोलन और तेज किया जाएगा. बता दें कि संघ के सभी सदस्य 8 मार्च से कार्यों का बहिष्कार कर रहे हैं. इससे जिले में कई जगह स्वास्थ्य सेवा ठप है. खासकर इससे टीकाकरण, इंद्रधनुष कार्यक्रम, प्रसव सेवा पर असर पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details