बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आरा: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने मानसिक रोग अस्पताल का किया निरीक्षण - राज्य मानसिक स्वास्थ्य एवं सबंधित विज्ञान संस्थान

बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भोजपुर के कोइलवर स्थित राज्य मानसिक स्वास्थ्य एवं सबंधित विज्ञान संस्थान के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन से पूर्व स्थिति का जायजा (Health Minister Mangal Pandey inspected the mental illness hospital) लेने पहुंचे. संस्थान के अधीक्षक कक्ष में अधिकारियों व चिकित्सकों के साथ बैठक की.

दौरा करते स्वास्थ्य मंत्री
दौरा करते स्वास्थ्य मंत्री

By

Published : Aug 4, 2022, 1:28 PM IST

आरा: भोजपुर में कोइलवर स्थित बिहार के इकलौते राज्य मानसिक स्वास्थ्य एवं सबंधित विज्ञान संस्थान (State Institute of Mental Health and Allied Sciences) के नवनिर्मित भवन का स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने निरीक्षण किया. उद्घाटन से पूर्व उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और कहा कि मानसिक स्वास्थ्य एवं सम्बंधित विज्ञान संस्थान को विश्वस्तरीय बनाने को लेकर सरकार दृढ़ संकल्पित है. 540 बेड के अस्पताल बन जाने के बाद यहां पीजी नर्सिंग की पढ़ाई भी शुरू की जा सकेगी.

ये भी पढ़ेः9 जिलों में खुलेंगे डिस्ट्रिक्ट अर्ली इंटरवेंशन सेंटर, बच्चों को मिलेगी 12 प्रकार की स्वास्थ्य सेवा

अब पीजी की पढ़ाई भी हो सकेगीः स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि नर्सिंग की पढ़ाई के लिए 420 बेड के अस्पताल की जरूरत होती है. यहां 540 बेड के अस्पताल के अस्तित्व में आने के बाद पीजी की पढ़ाई भी हो सकेगी. उन्होंने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं के तहत यहां केवल साइकेट्रिक नर्सिंग की पढ़ाई शुरू होगी. यहां से निकले नर्सिंग स्टाफ संस्थान समेत देश-विदेश के मनोचिकित्सा संस्थानों में अपनी सेवाएं दे सकेंगे.

स्वास्थ्य मंत्री ने जाना मरीजों का हालः स्वास्थ्य मंत्री ने अगले सप्ताह किए जाने वाले उद्घाटन को ले नवनिर्मित भवन के अंतिम चरण में चल रहे कार्यों का मुआयना किया. मानसिक अस्पताल पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री ने सबसे पहले संस्थान के अधीक्षक कक्ष में अधिकारियों व चिकित्सकों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अस्पताल के इनडोर व आउटडोर के मरीजों का हाल जाना. अस्पताल में मानसिक रोगियों से बातचीत की और नशा छोड़ने की सलाह भी दी.

अगले हफ्ते तक काम पूरा करेंः अस्पताल अधीक्षक डॉ. जयेश रंजन से स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल की मौजूदा स्थिति की जानकारी ली. इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के निर्देशक प्रमुख मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. निहारिका शरण, स्वास्थ्य विभाग के उप सचिव शैलेश कुमार, डीडीसी हरि नारायण पासवान समेत कई चिकित्सकों भी मौजूद रहे. स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल के नवनिर्मित भवन का जायजा लेने के दौरान निर्माण कंपनी के हर हाल में अगले हफ्ते तक काम पूरा कर लेने का निर्देश दिया.अगले सप्ताह मुख्यमंत्री की ओर से उद्घाटन किए जाने की बात बताते उन्होंने कहा कि बिहार सरकार का या ड्रीम प्रोजेक्ट है, और पूरे बिहार के लिए या अस्पताल मील का पत्थर साबित होगा.

ये भी पढ़ेः 3270 आयुष चिकित्सकों की होगी बहाली, बंद पड़ें आयुर्वेद कॉलेज भी खुलेंगे: मंगल पांडे


ABOUT THE AUTHOR

...view details