बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आरा सदर अस्पताल में अब सिटी स्कैन की व्यवस्था, स्वास्थ्य मंत्री ने किया उद्घाटन

आरा सदल अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री ने सिटी स्कैन का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया. सरकारी अस्पताल में सिटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध होने पर अब मरीजों को निजी अस्पतालों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. साथ ही सस्ते दर पर टेस्ट उपलब्ध होने के कारण लोगों का आर्थिक बोझ भी घटेगा.

भोजपुर
भोजपुर

By

Published : Mar 4, 2021, 3:17 PM IST

आरा सदर अस्पताल में अब सिटी स्कैन की व्यवस्था, स्वास्थ्य मंत्री ने किया उद्घाटन

भोजपुर (आरा):आरा सदर अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सिटी स्कैन का उद्घाटन किया. 1.25 करोड़ रुपये की लागत की यह मशीन पीपीपी मॉडल के तहत अस्पताल में लगाया गया है. इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने सिविल सर्जन से सिटी स्कैन के बारे में पूरी जानकारी ली.

यह भी पढ़ें: भोजपुर: IOCL गीधा में ऑटो रिफिलिंग कैरोजल का उद्घाटन

जल्द सुविधाओं से लैस होगा सदर अस्पताल
मंगल पांडे ने कहा कि आने वाले दिनों में सदर अस्पताल को कई सुविधाएं और मिलेगी. पुराने भवन को जल्द ही तोड़ कर नया भवन बनाने का काम शुरू किया जाएगा. पांडे ने कहा कि अस्पताल में सिटी स्कैन की कमी काफी दिनों से खल रही थी. जिसको आज पूरा कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: भोजपुर: गलत ऑपेरशन मामले में दोषी पाए गए डॉक्टर, कोर्ट ने सुनाई 7 साल की सजा

सस्ते दर पर होगा सिटी स्कैन
बता दें कि कई महीनों से सिटी स्कैन मशीन ओपीडी में लाकर रखा हुआ था. लेकिन करोना काल को देखते हुए मशीन का उद्घाटन नहीं किया गया था. आज उद्घाटन के बाद अवसर पर सिविल सर्जन डॉक्टर ललितेश्वर प्रसाद,अस्पताल प्रबंधक कौशल कुमार दुबे मौजूद थे. सिटी स्कैन मशीन लग जाने से मरीजों को जांच कराने के लिए निजी अस्पतालों में नहीं जाना पड़ेगा. कम दर पर मरीजों का जांच किया जाएगा. निजी अस्पतालों में सीटी स्कैन कराने में मरीजों को 1800 रुपये तक खर्च करने पड़ते थे. जबकि सदर अस्पताल में यह महज 745 रुपये में करा लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details