भोजपुरःपिरो प्रखंड क्षेत्र स्थित एक मिडिल स्कूल के प्रभारी हेडमास्टर का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो बाइक पर एमडीएम का चावल लादकर बेचने ( Head master sell MDM rice in viral Video ) के लिए ले जा रहे हैं. वीडियो सार्वजनिक होने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रेमचंद (District Education Officer Premchand) और मध्याह्न भोजन योजना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने इसे गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
ये भी पढ़ेंःक्या हो रहा बिहार में.. विधानसभा परिसर के बाद अब औरंगाबाद सदर अस्पताल में शराब की खाली बोतलें
जानकारी के मुताबिक ये वायरल वीडियो फरवरी 2021 में बनाया गया था. लेकिन उस समय मामला विभाग के संज्ञान में नहीं आया था. इधर, संबंधित प्रधानाध्यापक के साथ किसी मामले को लेकर गांव के ही कुछ लोगों का विवाद होने के कारण वीडियो वायरल कर दिया गया. इस बात की पुष्टि एमडीएम के प्रखंड साधनसेवी सहित दूसरे संबंधित अधिकारियों ने की है.