भोजपुर:शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग की दो घटनाओं में दो युवकों को गोलीलगी है. दोनों घायल युवकों का इलाज चल रहा है. पहली घटना चांदी थाना क्षेत्र के नरबीरपुर गांव की है. यहां शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से एक युवक जख्मी हो गया. जख्मी युवक चांदी थाना क्षेत्र के चांदी गांव निवासी कृष्णा साह का पुत्र राहुल कुमार है. युवक के सीने में गोली लगी. उसे इलाज के लिए आरा के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें-पटना: बालू विवाद में अपराधियों ने युवक को मारी गोली, मौके पर हुई मौत
जख्मी युवक ने बताया कि वह नरबीरपुर गांव में बीरबहादुर की लड़की के शादी समारोह में शामिल होने गया था. जब दरवाजे पर बारात लग रहा था और लोग नाच रहे थे इसी बीच एक अज्ञात युवक हर्ष फायरिंग करने लगा. इसी दौरान उसे गोली लग गई, जिससे वह जख्मी हो गया.
सीने में लगी गोली
दूसरी घटना आरा के बहोरणपुर ओपी क्षेत्र के चमरपुर गांव की है. यहां हर्ष फायरिंग में रामनगर चंदवा निवासी राम बहादुर सिंह घायल हो गए. रामबहादुर एक शादी समारोह में शामिल हुए थे. बारात आने के समय हर्ष फायरिंग की गई, जिसमें उनके सीने में गोली लग गई. उन्हें इलाज के लिए हेल्थ हैवन हॉस्पिटल चंदवा में भर्ती कराया गया है. डॉ कुमार जीतेन्द्र ने युवक के सीने से गोली निकाल दी है.
यह भी पढ़ें-समस्तीपुर में अज्ञात बदमाशों ने युवक को मारी गोली, घटनास्थल पर ही मौत