भोजपुर : बिहार के आरा में शादी समारोह के दौरान की जा रही हर्ष फायरिंग में गोली लगने से एक रिश्तेदार की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वाकया संदेश थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव का है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जिसने हर्ष फायरिंग की पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए जुटी हुई है. मृतक का नाम बिट्टू कुमार (22 वर्ष) था. मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जगवलिया गांव का रहने वाला था.
ये भी पढ़ें- Firing In Patna: सड़क हादसे के बाद दबंगों ने पीड़ित के घर पर की फायरिंग, देखें VIDEO
हर्ष फायरिंग में मौत: पुलिस ने बताया कि गोली लगने के बाद उसे परिजन आरा सदर अस्पताल लेकर गए थे जहां डॉक्टरों ने युवक की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया था. इसी दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. घटना के संबंध में मृतक के परिजन कुछ भी बताने से साफ इंकार कर रहे हैं. युवक की मौत से शादी वाले घर और लड़के के गांव में मातम पसरा हुआ है.
''संदेश के धर्मपुर गांव में शादी समारोह के दौरान कुछ लोगों के द्वारा हर्ष फायरिंग की जा रही थी. जगवालिया गांव का रहने वाला बिट्टू कुमार भी वहीं खड़ा था. गोली उसे लग गई. लोग उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो गई. पुलिस इस मामले में हर्ष फायरिंग करने वाले शख्स को आइडेंटिफाई कर रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.''- प्रमोद कुमार यादव, भोजपुर, एसपी
हथियारों के प्रदर्शन से बचें-SP : भोजपुर के पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि शादी विवाह में लोग हथियारों का प्रदर्शन ना करें तो बेहतर है. क्योंकि हथियार के प्रदर्शन और हर्ष फायरिंग से लगातार लोगों की मौत हो रही है. स्थानीय थाना पुलिस को भी इस मामले में गंभीरता बरतने का निर्देश दिया गया है.