प्रमोद कुमार, भोजपुर एसपी भोजपुर:हम के प्रवक्ता दानिश रिजवानको झारखंड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दानिश रिजवान की गिरफ्तारी तब हुई जब वो आरा के कृष्णा हत्याकांड में पेशी के लिए जा रहे थे. इसी दौरान पहले से मुस्तैद रांची पुलिस ने उन्हें आरा कोर्ट के बाहर ही दबोच लिया. फिलहाल उन्हें नगर थाने के हाजत में रखा गया है. कोर्ट की प्रक्रिया पूरी करने के बाद रांची पुलिस ट्रांजिट रिमांड लेकर झारखंड ले जाएगी.
ये भी पढ़ें- जीतन राम मांझी ने दानिश रिजवान पर लगाया गंभीर आरोप
''हमें इस बारे में कोई डिटेल में जानकारी नहीं है. संभवत: ये कार्रवाई रांची पुलिस के द्वारा की गई है. हम इसका पता लगा रहे हैं. इसपर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी''-प्रमोद कुमार, भोजपुर एसपी
दानिश रिजवान गिरफ्तार: बता दें कि झारखंड की राजधानी रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र में सहजानंद चौक के पास सुषमा बड़ाईक को गोली मारे जाने के मामले में झारखंड पुलिस भोजपुर कोर्ट के बाहर डेरा जमाए हुई थी. जैसे ही दानिश रिजवान एक दूसरे केस में पेशी के लिए आए उन्हें दबोच लिया. हालांकि इस बारे में पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने जानकारी नहीं होने की बात कही है. एसपी ने बताया कि वो इसके संबंध में जानकारी जुटाकर कार्रवाई करेंगे. उन्होंने इतना बताया कि कार्रवाई रांची पुलिस के द्वारा की गई होगी.
'ट्रांजिट रिमांड पर लेकर कल झारखंड जाएगी पुलिस: रांची पुलिस ने भोजपुर के नगर थाना की हाजत में बंद किया हुआ है. आज मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर लेकर उन्हें रांची लेकर चली जाएगी. रांची से आई पुलिस टीम को टाउन थाने की पुलिस का भी सहयोग मिला. इधर हम प्रवक्ता की गिरफ्तारी के बाद काफी देर तक खलबली मची रही. अभी हम की ओर से उनकी गिरफ्तारी को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.