भोजपुरः जिले के बिहिया में अज्ञात आधा जला हुआ महिला का शव मिलने से लोग सकते में हैं. लोगों ने बताया कि सुबह गांव वालों ने उस महिला का शव देखा. उसके बाद तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने कुंवरदह गांव के बधार से महिला का शव बरामद किया.
भोजपुर में मिला महिला का आधा जला हुआ शव, पुलिस ने जांच की शुरू - half burnt womens body found
भोजपुर के बिहिया में एक अज्ञात आधा जला हुआ महिला का शव मिला है. लोगों ने कुंवरदह गांव में सुबह बधार में शव देखकर पुलिस को सूचना दी थी. अभी तक महिला की पहचान नहीं हो सकी है.
half burnt womens dead body found in bhojpur
शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा भेजा
जानकारी के अनुसार, स्थानीय ग्रामीणों ने महिला की पहचान करने की काफी कोशिश की. लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी. जिसके बाद बिहिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करने में जुट गई. हालांकि चेहरा पूरी तरह से जलने के कारण ग्रामीणों ने शव को नहीं पहचाना. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा भेज दिया और मामले की तफ्तीश में जुट गई है