बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महंगाई के कारण लोगों की थालियों से गायब हो रही हरी सब्जियां - महंगी हुई सब्जियां

भोजपुर में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. हरी सब्जियों के दामों में वृद्धि होने से लोग सब्जियों की खरीदारी कम कर दिए हैं. जिसके कारण लोगों की थालियों से सब्जियां गायब होती दिख रही है.

सब्जियों के दाम
सब्जियों के दाम

By

Published : Nov 28, 2020, 8:51 AM IST

Updated : Nov 28, 2020, 2:29 PM IST

भोजपुर:जिले मेंहरी सब्जियों के दाम अब आसमान छूने लगे हैं. हरी सब्जियों के दामों में अप्रत्याशित वृद्धि होने से लोगों के थालियों से अब हरी सब्जियां गायब होती नजर आ रही है.

सब्जियां हुई महंगी
ग्राहक पहले सब्जियों को किलो के भाव से खरीदते थे. लेकिन अब लोग किलो के जगह पाव भर खरीदारी कर रहे हैं. सब्जियों के दाम बढ़ने के पीछे की वजह खेतों से कम मात्रा में निकल रही सब्जियां और महाजाम बताई जा रही है. सब्जी उगाने वाले किसानों की मानें तो महीनों से उन्हें सब्जियों के अच्छे दाम नहीं मिल रहे हैं. इस वर्ष कोरोना के कारण शादी-विवाह का माहौल भी नहीं रहा, जिससे सब्जियों की अधिक बिक्री नहीं हो सकी.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें:पटना में कांग्रेस का कृषि बिल के खिलाफ धरना, कहा- ये काला कानून है, देशभर में हो रहा विरोध

लोगों की थालियों से गायब हुई सब्जियां
सब्जी विक्रेता बताते हैं कि देहात से किसान बाजार नहीं पहुंच रहे हैं. बाहर के बाजार से सब्जी भी कम ही सब्जी मंडी में पहुंच रहा है. जिले में रोजाना जाम लग रहा है. ऐसे में सब्जी लाने वाली गाड़ियां भी जाम के कारण नहीं आ रही है. ऐसे में बस किसी तरह सब्जियों का दुकान चला रहे हैं. पहले 50 रुपये में झोला भरकर सब्जी आ जाता था, पर अब ऐसा नहीं हो पाता है. हरी सब्जियां तो लोगों के थालियों से गायब होती जा रही है. वहीं सरकार भी इस मंहगाई रोकने में विफल है.

हरी सब्जियों की दाम हुई महंगी.
Last Updated : Nov 28, 2020, 2:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details