भोजपुर: वर्ष 2021 में राज्य में 1,081 हत्याओं में से 635 हत्याएं संपत्ति या जमीन विवाद (murder in land dispute)में हुईं. मतलब हत्या के 59 प्रतिशत मामले जमीन या संपत्ति विवाद से जुड़े हैं. नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के आंकड़ों से इसका खुलासा हुआ है. बिहार सरकार की ओर से जमीन विवाद को सुलझाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं, लेकिन NCRB के आंकड़ों को देखें तो वे सब नाकाफी साबित हो रहे हैं. इसका ताजा उदाहरण भोजपुर में खेत में घुसने से मना करने पर एक किसान की उसके ही रिश्तेदार ने पीट पीटकर हत्या कर दी.
इसे भी पढ़ेंःBhojpur Crime News: भोजपुरी गायिका ने सिपाही पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, जानिए क्या हुआ उसके साथ
क्या है मामलाः भोजपुर के जगदीशपुर के नेउर पोखर-मरेया टोला में बुधवार दोपहर गंगा विष्णु यादव खेत पर थे. तभी उसके पट्टीदार उस खेत पर पहुंचे. गंगा विष्णु ने उसे खेत में जाने से रोका. इस पर नाराज दूसरे पक्ष के लोग देर रात लाठी-डंडों से लैस होकर बुजुर्ग के घर पहुंचे. उसकी और उसके पोते को पीट-पीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. इसके बाद उनके घरवाले उन्हें लेकर जगदीशपुर रेफरल अस्पताल पहुंचे. जहां से डाक्टर ने दोनों को आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान गुरुवार की सुबह बुजुर्ग की मौत हो गई.