बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोइलवर के लोगों का हाल बेहाल, खुद पार्षद ही खुले में शौच जाने को मजबूर - BHOJPUR LOCAL NEWS

जिले के लोगों का हाल बेहाल है. पानी के साथ-साथ वार्ड के लोगों को शौचालय की सुविधा भी नहीं मिल रही है. हालांकि कुछ महीने पहले वार्ड 14 में स्वच्छ भारत मिशन के तहत कुल 7 चलंत शौचालय लगाए गए थे लेकिन पानी की कमी के चलते इनका कोई उपयोग नहीं है.

भोजपुर
लोगों का हाल बेहाल

By

Published : Apr 11, 2021, 5:29 PM IST

भोजपुर: जिले के कोइलवर नगर पंचायत के वार्ड 14 में रहने वाले लोगों का हाल बेहाल है. वार्ड के लोग वोट भी देते हैं और होल्डिंग टैक्स भी भरते हैं. इसके बावजूद नगर पंचायत द्वारा इन्हें किसी तरह की सविधा नहीं मिलती. पानी के साथ-साथ वार्ड के लोगों को शौचालय की सुविधा भी नहीं मिल रही है. खुद पार्षद ही खुले में शौच जाने को मजबूर हैं. हालांकि कुछ महीने पहले वार्ड 14 में स्वच्छ भारत मिशन के तहत कुल 7 चलंत शौचालय लगाए गए थे.

लोगों का हाल बेहाल

ये भी पढ़ें...नल जल योजना का हाल बेहाल! पानी भरते ही भरभराकर गिर गया पानी टंकी

वार्ड 14 में 5 साल पहले जलापूर्ति के लिए समर्सिबल और पाइपलाइन बिछाने का काम किया गया था. साथ ही वाटर टावर का निर्माण भी कराया गया था लेकिन आज 5 साल बीतने के बाद भी वार्ड के लोगों को पानी की एक बूंद नसीब नहीं हो पाई है. हालत यह है कि मोहल्ले के कोने पर लगे एक चापाकल से पूरे कॉलोनी के लोग पानी पीने को विवश हैं. जिनमे खुद वार्ड की पार्षद का परिवार भी शामिल है.

लोगों का हाल बेहाल

ये भी पढ़ें...गया में कोरोना से हाल बेहाल, नगर निगम ने विष्णुपद श्मशान घाट कराया विशेष व्यवस्था

'तकरीबन 45 लाख रुपये खर्च कर वार्ड में चलंत शौचालय लगाए गए थे लेकिन पानी की अनुपलब्धता की वजह से ये चलंत शौचालय जहां-तहां पड़े बेकार खड़ी हैं. मजबूरन लोगों को खेतों में जाना पड़ता है या फिर दरवाजे के बाहर बोरे का टाट बना उसमें शौच के लिए जाना पड़ता है.- स्थानीय पार्षद

लोगों का हाल बेहाल

'जब हम लोग नगर पंचायत को होल्डिंग टैक्स देते हैं तो हमें सुविधाएं भी मिलनी चाहिए. नगर पंचायत पेयजल और शौचालय की व्यवस्था करें या फिर हमसे होल्डिंग टैक्स ही ना लें'.- स्थानीय

ABOUT THE AUTHOR

...view details