भोजपुर:बिहार के भोजपुर में अगवा स्वर्ण व्यवसाई की हत्या (Murder in Bhojpur ) कर दी गई है. स्वर्ण व्यवसाई 2 नवंबर की शाम से ही लापता था. शरीर पर चोट के निशान पाये गये हैं. अपह्रत स्वर्ण व्यवसाई का शव शहर से 60 किलोमीटर दूर शाहपुर थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव के पास से बरामद हुआ है. एएसपी हिमांशु कुमार ने शव मिलने की पुष्टि की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया है. हालांकि किस तरह से स्वर्ण व्यवसाई को मारा गया है ये अभी स्प्ष्ट नहीं हो सका है.
ये भी पढ़ें- 36 घंटे बाद भी आरा के स्वर्ण व्यवसाई का नहीं मिला सुराग, आखिरी फोन कॉल से अनहोनी की आशंका
''हमें अगवा स्वर्ण कारोबारी का शव शाहपुर थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव के पास पुल के नीचे बरामद हुआ है. हमने मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलवाया है ताकि वहां मौजूद साक्ष्य को जुटाया जा सके. अपराधियों ने किस तरह हरि गुप्ता को मारा है इसका स्पष्ट पता अभी नहीं चल पाया है''- हिमांशु कुमार, एएसपी, भोजपुर
घर से 60 किमी दूर मिली डेड बॉडी: हरि गुप्ता की डेड बॉडी बरामद हो गई है. शव पर कई जगह चोट के निशान पाए गए हैं. डेड बॉडी को देखकर लग रहा है कि किडनैपर्स ने खूब टॉर्चर किया है. उनके साथ मारपीट की गई. फिर उनकी हत्या कर दी. अभी तक किडनैपर्स का पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पाई है. अगवा होने से पहले प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धरहरा बलुआही के पास कुछ लोगों के द्वारा डॉ हरि जी गुप्ता के साथ मारपीट भी की गई थी. उनको गाड़ी में जबरन बैठाया गया था. हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
गुरुवार सुबह 5 बजे तक ऑन था मोबाइलः गुरुवार सुबह 5 बजे तक अपहृत व्यवसायी के फोन पर रिंग जा रही थी, लेकिन कोई उठा नहीं रहा था. उसके बाद से फोन बंद हो गया. फोन का आखिरी लोकेशन आरा से 20 किलोमीटर दूर बिहिया के आसपास की बताई गई. परिजनों का कहना है कि उनके मार्केट में किरायेदार अमर नाम के व्यक्ति से बहस हुई थी. उसके बाद से ही वो लापता थे.
जिससे बहस हुई वह शख्स भी गायबःवहीं जिस व्यक्ति पर अपहरण करने का शक था वह भी अपने घर से गायब है. उसका आखिरी लोकेशन भोजपुर और बक्सर के सीमावर्ती क्षेत्र ब्रहपुर के पास पाया गया था. इस मामले में एसपी संजय कुमार का कहना है कि पुलिस कुछ लोगों को संदिग्ध मान कर पूछताछ की जा रही है. आधुनिक यंत्र का भी इस्तेमाल व्यवसायी के सुराग के लिए उपयोग किया जा रहा है. हालांकि पुलिस जब तक व्यवसाई तक पहुंचती उनकी हत्या हो चुकी थी.