बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छात्राओं ने चेकिंग के दौरान छेड़खानी का लगाया आरोप, कॉलेज परिसर में हंगामा - Aara

भोजपुर में कदाचार मुक्त परीक्षा के नाम पर महिला परीक्षार्थियों के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है. आक्रोशित छात्राओं ने इसको लेकर महिला थाने में शिकायत की है.

आक्रोशित छात्रा

By

Published : Apr 7, 2019, 11:51 PM IST

Updated : Apr 8, 2019, 12:05 AM IST

भोजपुर: जिले में कदाचार मुक्त परीक्षा के नाम पर महिला परीक्षार्थियों के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है. आक्रोशित छात्राओं ने इसको लेकर महिला थाना मामला भी दर्ज कराई. वहीं, पुलिस अधिकारी इस मामले में कुछ कहने से बचती रही.

मामला जिले के जगदीशपुर स्थित एमएमएडीएस बीएड महाविद्यालय का है. बताया जा रहा है कि सत्र 2017-19 का प्रथम खण्ड का परीक्षा आरा स्थित हर प्रसाद दास जैन महाविद्यालय हो रही थी. इस दौरान छात्राओं ने आरोप लगया कि कॉलेज प्रशासन उनके साथ चेंकिग के दौरान दुर्व्यवहार किया गया. पुरुष कर्मियों ने महिलाओं का गलत तरीके से चेंकिग किए.

पुलिस अधिकारी और पीड़ित छात्राएं का बयान

प्राचार्य ने भी मामला दर्ज कराया

आक्रोशित छात्राओं ने छेड़खानी का आरोप लगाते हुए महिला थाना में प्राचार्य सहित उनके गार्डों पर मामला दर्ज की हैं. वहीं, जैन महाविद्यालय के प्राचार्य शैलेन्द्र ओझा ने भी परीक्षा में हंगामा करने का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज कराए हैं.

Last Updated : Apr 8, 2019, 12:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details