भोजपुर: बिहार के भोजपुर में शादी समोरह के दैरान करंट लगने से बच्ची की मौत हो गई है. इस घटना से शादी की खुशी के दौरान मातमी माहौल छा गया. घटना पवना थाना क्षेत्र के रनी गांव की बताई जा रही है. मृतक बच्ची की पहचान योगेंद्र कुमार की पांच वर्षीय पुत्री नैना कुमारी के रूप में हुई है. घटना के बाद शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया है. इस मामले में परिजनों के द्वारा पवना थाना में टेंट संचालक पर केस दर्ज कराया गया है.
पढ़ें-सिवान में करंट से बच्चे की मौत पर बिफरे विधानसभा अध्यक्ष, कहा- ये बिजली विभाग की लापरवाही है
स्टेज पर खेल रही था मासूम: घटना के बारे में बताया गया कि पवना थाना क्षेत्र के रनी गांव में महेंद्र सिंह की बेटी आशा कुमारी की शादी थी. सब कुछ बढ़िया चल रहा था जयमाला का कार्यक्रम हो रहा था. उसी बीच महेंद्र सिंह के पुत्र योगेंद्र कुमार की पुत्री नैना कुमारी स्टेज पर खेल रही थी. खेलने के दौरान बच्ची ने लाइट के लिए जोड़े गए तार को पकड़ लिया. जिससे बुरी तरह करंट लगने से बच्ची झुलस गई. आनन-फानन में बच्ची को अगिआंव स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृति घोषित कर दिया.
टेंट संचालक की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस: घटना की जानकारी जैसे ही घर में पहुंची वैसे ही शादी की खुशी मातम में तब्दील हो गई. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. घटना के बाद मृतक बच्ची के दादा महेंद्र सिंह के द्वारा पवना थाना में टेंट संचालक एस कुमार केसरी और रंजीत कुमार पर नामजद केस दर्ज कराया गया है. केस दर्ज करते हुए पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया और टेंट व्यवसाइयों के गिरफ्तारी में जुट गई.