भोजपुर: पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक एलसी त्रिवेदी अपनी विशेष ट्रेन से शुक्रवार को आरा पहुंचे. उनके आगमन को लेकर पहले से ही आरा स्टेशन सज- धजकर उनके स्वागत में तैयार दिखा. पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक ने आरा स्टेशन पर बन रहे नए प्लेटफार्म और टिकट घर का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए.
भोजपुर: ECR के GM ने आरा स्टेशन का किया निरीक्षण - General manager
महाप्रबंधक ने प्लेटफार्म संख्या 3 और 4 के बीच बने नए फुट ओवरब्रिज और रिजर्वेशन बुकिंग काउंटर का भी निरीक्षण किया. पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक त्रिवेदी ने कहा कि पहले की अपेक्षा सफाई में सुधार हुआ है.
'स्टेशन पहले के मुकाबले हुआ स्वच्छ'
रेलवे के महाप्रबंधक ने प्लेटफार्म संख्या 3 और 4 के बीच बने नए फुट ओवरब्रिज और रिजर्वेशन बुकिंग काउंटर का भी निरीक्षण किया. पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक त्रिवेदी ने कहा कि पहले की अपेक्षा सफाई में सुधार हुआ है. पूरे भारत में 17 जोन हैं. स्वच्छता में पूर्व मध्य रेलवे पहले 15वें स्थान पर आता था. इस बार तीसरे नंबर पर आ गया है. पहले की अपेक्षा आरा स्टेशन पर साफ-सफाई में सुधार हुआ है.
'नई ट्रेनों की करेंगे शुरुआत'
साथ ही उन्होंने कहा कि आरा स्टेशन पर एक नई बिल्डिंग और नए यार्ड का निर्माण हो रहा है. पिट लाइन बनने से हम यहां से नई ट्रेनों की शुरुआत भी कर पाएंगे. वहीं, गुरुवार को कोईलवर स्टेशन पर ट्रेन-जेनरेटर टकराने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमने जांच का आदेश दे दिया है.