बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुरः सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन - सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

थानाध्यक्ष बृजेश कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा से ही समाज और देश का विकास संभव हो सकता है. शिक्षा वो साधन है जो समाज को शिक्षित ही नहीं करती बल्कि व्यक्ति के आत्मीय विकास में भी अहम योगदान निभाती है.

bhojpur
bhojpur

By

Published : Dec 28, 2019, 11:25 AM IST

भोजपुरः जिले के कोइलवर में ज्ञान केंद्र प्रतियोगिता क्लब की ओर से सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस ज्ञान क्लब में लगातार 20 वर्षों से युवा पढ़ाई कर अच्छे मुकाम हासिल किए हैं. कार्यक्रम का उद्घाटन थानाध्यक्ष बृजेश कुमार, सोनवान क्लासेज आरा के निदेशक पत्रकार दीपक कुमार सिंह और पूर्व क्रिकेटर अजय सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया.

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन
इस दौरान थानाध्यक्ष ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा से ही समाज और देश का विकास संभव हो सकता है. शिक्षा वो साधन है जो समाज को शिक्षित ही नहीं करती बल्कि व्यक्ति के आत्मीय विकास में भी अहम योगदान निभाती है. किसी भी देश का विकास सबसे ज्यादा उसके शिक्षा का स्तर पर निर्भर करता है. जब भी आप लोगों को किसी चीज की जरूरत हो इस बड़े भाई को जरूर बताएं.

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन

विजेताओं को दिया गया सम्मान पत्र
वहीं, सीनियर और जूनियर छात्रों के लिए अलग-अलग मौखिक प्रतियोगिता कराई गई. जिसमें प्रखंड समय पड़ोसी जिले बिहटा और आसपास के प्रखंडों के छात्र भी जुटे थे. 4 घंटे तक चले इस प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले नितिन और अभिषेक रहे. विजेता टीम को अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र, मेडल, ट्रॉफी और नगद राशि देकर सम्मानित किया. इस मौके पर दुर्गेश कुमार,पंकज भारती, सीतांशु पाठक, कुणाल सिंह, ऋषभ,आसिफ उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details