बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रांची रेलवे स्टेशन पर गांजे के साथ आरा का युवक गिरफ्तार - ganja smuggling cases in Ranchi

रांची में रेलवे स्टेशन से 8 किलो गांजे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी बिहार का आरा निवासी अजीत कुमार साहू है. जीआरपी उससे पूछताछ कर रही है.

ganja
ganja

By

Published : Mar 27, 2021, 10:54 AM IST

रांची/भोजपुर: गुप्त सूचना के आधार पर रांची रेलवे स्टेशन से 8 किलो गांजे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. रांची जीआरपी ने कार्रवाई करते हुए प्लेटफार्म नंबर एक पर संदेह के आधार पर इस युवक को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ेंःएक मर्डर से भोजपुर में गैंगवार की आशंका, पढ़ें... जिगरी दोस्त बूटन और रंजीत की जानी दुश्मन बनने की कहानी

गिरफ्तार युवक की पहचान बिहार के आरा के रहने वाले अजीत कुमार साहू के रूप में हुई है. गुप्त सूचना के आधार पर रेलवे सुरक्षा बल की ओर से रांची रेलवे स्टेशन पर एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ और जांच करने के बाद उसके पास से 8 केजी गांजा बरामद किया गया है.

यह सूचना तत्काल वरीय पदाधिकारियों को दी गई. उसके बाद आरपीएफ ने एक टीम गठित कर कार्रवाई शुरू की. जानकारी के मुताबिक यह व्यक्ति बिहार का आरा का बताया जा रहा है, जिसका नाम अजीत कुमार साहू बताया जा रहा है.

देखें वीडियो.

कड़ाई से पूछताछ करने पर गिरफ्तार युवक ने बताया कि वह गांजे का स्मगलिंग करती है और लगातार इस काम में संलिप्त है. रेल पुलिस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर इसकी जानकारी दी है. साथ ही आगे की कार्रवाई के लिए युवक को जेल भेजने की तैयारी में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details