बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: फल खरीदने जा रहे व्यवसायी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत - bhojpur latest news

भोजपुर में फल खरीदने जा रहे फल व्यवसायी की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद रेल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

ट्रेन की चपेट में आने से फल व्यवसायी की मौत
ट्रेन की चपेट में आने से फल व्यवसायी की मौत

By

Published : Apr 15, 2021, 6:54 AM IST

भोजपुर: फल खरीदने जा रहे फल व्यवसायी की ट्रेन से कटकर मौतहो गई. मृतक शाहपुर निवासी सिद्धनाथ प्रसाद का पुत्र धनंजय कुमार था. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद रेल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया.

ये भी पढ़ें- कैमूर :भभुआ रोड स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर युवक की मौत

फल व्यवसायी था मृतक
घटना के संबंध में बताया जाता है कि फल व्यवसायी धनंजय कुमार फल खरीदने के लिए बिहिया जा रहे थे. इसी बीच बिहिया और सदानंद तिवारी हॉल्ट के निकट रेलवे लाइन पार कर रहे थे. उसी समय ट्रेन आ गई, जिसकी चपेट में धनंजय आ गया. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. रेल थाना पुलिस ने इस घटना की सूचना परिजनों को दी. सूचना मिलते ही घर में मातम छा गया.

ये भी पढ़ें-ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत, घर मे पसरा मातम

मृतक के घर में मौत की सूचना के बाद पसरा मातम
मृतक धनंजय कुमार के 3 पुत्र हैं. बड़ा पुत्र रंजीत कुमार दिल्ली में प्राइवेट जॉब करता है. वहीं अमित कुमार, शिवम कुमार अभी पढ़ाई कर रहे हैं. मृतक के पुत्र अमित कुमार ने बताया कि पिताजी शाहपुर चौक पर फल बेचने का काम करते थे. मंगलवार को सारा फल खत्म हो गया था. फल लाने के लिए बिहिया जा रहे थे. इसी बीच ये घटना घट गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details