बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Firing In Bhojpur: होलिका दहन के दिन आरा में 4 लोगों को मारी गोली, युवक की मौत - Holika Dahan 2023

बिहार के भोजपुर में गोलीबारी हुई है. होलिका दहन को लेकर हुए विवाद के बाद एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के 4 लोगों पर फायरिंग कर दी. घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हैं. इनमें एक महिला भी शामिल है.

भोजपुर में गोलीबारी
भोजपुर में गोलीबारी

By

Published : Mar 7, 2023, 10:57 AM IST

आरा:बिहार के आरा में होली के रंग में उस वक्त भंग पड़ गया, जब होलिका दहन के दौरान उपजे विवाद में हथियार बंद बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करते महिला समेत चार लोगों को गोली (Firing In Bhojpur) मार दी. जहां इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई है, वहीं तीन लोग बुरी तरह से घायल हैं. फिलहाल सभी घायलों का इलाज आरा सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. गोलीबारी की ये घटना जिले के चांदी थाना क्षेत्र के सलेमपुर की है.

ये भी पढ़ें:Bhojpur Crime: भोजपुर में दो युवकों को शराब तस्करों ने मारी गोली, दारू बेचने का कर रहे थे विरोध

होलिका दहन के दिन आरा में 4 लोगों को गोली मारी: मृतक की पहचान सलेमपुर गांव निवासी कृष्ण भगवान सिंह के 32 वर्षीय पुत्र धनु कुमार के रूप में हुई है, जबकि गोलीबारी की घटना में मृतक के 16 वर्षीय चचेरा भाई रवि रंजन कुमार बुरी तरह से जख्मी हो गया है. उसकी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है. वही गोलीबारी के दौरान मृतक का भतीजा 16 वर्षीय चंद्रशेखर कुमार और गांव की एक 55 वर्षीय बुजुर्ग महिला चिंता देवी को भी गोली का छर्रा लग गया. जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

गोबर-पानी फेंकने को लेकर बढ़ा विवाद: इधर घटना की सूचना मिलते ही चांदी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. मृतक के परिजनों की मानें तो सोमवार की रात होलिका दहन के दौरान गांव के कुछ बच्चों द्वारा गोबर-पानी फेंका जा रहा था. जिसका विरोध हमारे परिवार के द्वारा किया गया था. इस बात को लेकर उन लड़कों के पिता बबुआ जी उर्फ श्याम बिहारी और उनका भतीजा लल्लू यादव नुधी तीनों लोगों के द्वारा गाली गलौज करते हुए रात में भी फायरिंग की गई थी और आज सुबह उन लोगों ने फिर से घर पर चढ़कर अंधाधुंध फायरिंग करते हुए 4 लोगों को गोली मार दी.

"होलिका दहन के दौरान रात में गांव के कुछ बच्चे वहां गोबर और पानी फेंक रहे थे, जिसका मेरे परिवार के लोगों ने विरोध किया. इसी बात को लेकर उन लड़कों के पिता बबुआ जी उर्फ श्याम बिहारी और उनका भतीजा लल्लू यादव नुधी समेत तीन लोगों ने पहली गाली-गलौज की और फिर फायरिंग की. आज सुबह फिर घर पर चढ़कर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जिसमें मेरे भाई की मौत हो गई, जबकि एक और भतिजा समेत तीन लोग घायल हैं"- रंजीत यादव, मृतक का भाई

मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं:गोलीबारी की इस घटना से लोग दहशत में है. वहीं घटना कि सूचना मिलते ही चांदी थाना पुलिस मौके पर पहुंच पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. साथ ही घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी शुरू कर दी है. इस मामले में फिलहाल पुलिस का कोई भी वरीय अधिकारी कैमरे पर कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details